Markets

बाजार की तेजी में FIIs ने 415 करोड़ के शेयर खरीदे, DII ने 326 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FIIs/FPIs) की 20 जून को शेयरों की नेट खरीदारी 415 करोड़ रही, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (DIIs) की नेट खरीदारी 326 करोड़ रुपये रही। एक्सचेजों से मिले प्रोविजनल आंकड़ों के मुताबिक, FIIs ने 20 जून को 16,277 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि 15,682 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। इस बीच, डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की शेयरों में खरीदारी 12,564 करोड़ रुपये रही, जबकि बिक्री 12,890 करोड़ रुपये रही।

शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 141.34 अंक यानी 0.18 पर्सेंट ऊपर 77,478.93 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 51 अंक यानी 0.22 की बढ़त के साथ 23,567 पर पहुंच गया। निफ्टी में जिन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में तेज बढ़त रही, उनमें ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, JSW स्टील, अदाणी पोर्ट्स और BPCL शामिल हैं, जबकि गिरावट वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, NTPC और विप्रो शामिल हैं।

ऑटो, फार्मा और पीएसयू बैंक स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली, जबकि मेटल, कैपिटल गुड्स, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टरों में खरीदारी नजर आ रही थी। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में रिटेल रिसर्च के हेड सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि FII फ्लो और बेहतर मैक्रो इंडिकेटर्स के बीच शेयर बाजार पॉजिटिव रुझान के साथ कंसॉलिडेशन के दौर में है। उन्होंने कहा, ‘ग्रोथ पर फोकस वाले बजट की उम्मीद से बाजार में सेंटीमेंट बेहतर हो रहा है और सेक्टर आधारित एक्शन देखने को मिल सकता है।’ इस साल अब तक FIIs ने 1,23,439 करोड़ के शेयरों की नेट बिक्री की है, जबकि DIIs ने 2,32,530 करोड़ के शेयरों की बिक्री की है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top