Markets

PSU कंपनियों के शेयरों में तेजी की क्या है कहानी, क्या आगे भी जारी रहेगी बढ़त?

कई साल की सुस्ती के बाद PSU कंपनियों के स्टॉक में पिछले कुछ समय से रौनक दिख रही है और इसने निवेशकों को खुश कर दिया है। वित्त वर्ष 2024 में इन शेयरों की परफॉर्मेंस शानदार रही। इस दौरान पीएसयू इंडेक्स का रिटर्न 92 पर्सेंट रहा, जबकि निफ्टी 50 का रिटर्न इसके मुकाबले काफी कम यानी सिर्फ 28 पर्सेंट था। डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, इंफ्रास्ट्रक्चर और कैपिटल एक्सपेंडिचर पर सरकार का काफी जोर रहा है। इसके अलावा, बेहतर बैलेंस शीट, गवर्नेंस में सुधार, कमोडिटी के मार्जिन और ऑर्डर बुक में बढ़ोतरी आदि का PSU स्टॉक की परफॉर्मेंस में अहम योगदान रहा है।

यह यहां जानने की कोशिश करते हैं कि इस तेजी की क्या वजहें हैं और अब आगे क्या होगा…

1. PSU मार्केट कैप में बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2014 से 2024 के दौरान PSU फर्मों का मार्केट कैप 14 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 66 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस तरह, इसमें 16.66% सीएजीआर की बढ़ोतरी हुई। इस बीच, प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों का मार्केट कैप 55 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 323 लाख करोड़ रुपये हो गया और इसमें 19.37 पर्सेंट सीएजीआर की बढ़त देखने को मिली।

पिछले 10 साल में भारत के कुल मार्केट कैप में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली। वित्त वर्ष 2014 में यह 69 लाख करोड़ रुपये था, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह बढ़कर 389 लाख करोड़ रुपये हो गया। फिलहाल, यह 440 लाख करोड़ रुपये है। PSU शेयरों में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि, पिछले एक दशक में इन शेयरों का रिटर्न रेट अब भी प्राइवेट कंपनियों से कम है।

2) हिस्सेदारी बढ़ रही है, लेकिन…

वित्त वर्ष 2014 के दौरान कुल मार्केट कैप में PSU स्टॉक की हिस्सेदारी 20.8 पर्सेंट थी। वित्त वर्ष 2022 में यह आंकड़ा घटकर 10.5 पर्सेंट हो गया। हालांकि, PSU स्टॉक की तेजी से इस हिस्सेदारी को बढ़ाने में मदद मिली और अब कुल मार्केट कैप में PSU स्टॉक की हिस्सेदारी 17.5 पर्सेंट थी। इस ट्रेंड का यह भी मतलब हो सकता है कि आने वाले समय में इन स्टॉक में और बढ़ोतरी देखने को मिले।

3. अर्निंग का मामला

पिछले 5 साल में PSU कंपनियों के प्रॉफिट में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पिछले 5 साल में इसमें गिरावट रही थी। वित्त वर्ष 2019 में PSU कंपनियों का प्रॉफिट 1.3 लाख करोड़ रुपये था, जो वित्त वर्ष 2024 में तीन गुना से भी ज्यादा बढ़कर 5.5 लाख करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में PSU की अर्निंग 33.8 पर्सेंट सीएजीआर रही, जो प्राइवेट सेक्टर की अर्निंग 18.6 पर्सेंट सीएजीआर से ज्यादा है।

4) अपना टाइम आ गया!

PSU स्टॉक्स ने वित्त वर्ष 2020 से 2024 के दौरान शानदार वापसी की है। BSE के PSU इंडेक्स में जून 2014 से जून 2020 के दौरान 9 पर्सेंट सीएजीआर की गिरावट हुई, जबकि पिछले 4 साल (जून 2020 से जून 2024) के दौरान 45 पर्सेंट सीएजीआर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बेहतर प्रदर्शन का यह सिलसिला वित्त वर्ष 2025 में भी जारी रहा। इस दौरान, निफ्टी 50 ने 5.5 पर्सेंट की बढ़त हासिल की है, जबकि पीएसयू इंडेक्स इसके मुकाबले काफी आगे निकल गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top