Milkfood Ltd Share Price: फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (FMCG) की लीडिंग कंपनी मिल्कफूड लिमिटेड के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े हैं। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को इस शेयर में 20% का अपर सर्किट लग गया। यह तेजी ऐसे समय में आई है जब कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही अंतरिम डिविडेंड और बोनस इश्यू की घोषणा करने पर विचार कर सकती है। कंपनी 25 जून को अपनी बोर्ड बैठक आयोजित करेगी।
शेयर का हाल
मिल्कफूड लिमिटेड के शेयर की पिछली क्लोजिंग 565.75 रुपये थी। यह शेयर गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान 20 फीसदी चढ़कर 678.90 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यही शेयर का क्लोजिंग प्राइस है। मार्च 2024 में शेयर की कीमत 490 रुपये के निचले स्तर पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का निचला स्तर है।
क्या कहा कंपनी ने
मिल्कफूड लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंजों को एक नियामक फाइलिंग में कहा- ‘हम आपको सूचित करते हैं कि कंपनी के निदेशक मंडल की एक बैठक मंगलवार, 25 जून, 2024 को होगी, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ कई मुद्दों पर विचार किया जा सकता है।
1. कंपनी के इक्विटी शेयरों पर अंतरिम डिविडेंड के भुगतान का प्रस्ताव।
2. बोनस इश्यू का प्रस्ताव है। यह कंपनी के शेयरधारकों के अनुमोदन सहित, आवश्यक नियामक/वैधानिक अनुमोदन के अधीन होगा।
3. कंपनी के ₹10/- फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों और उनसे संबंधित मामलों के स्प्लिट का प्रस्ताव है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
मिल्कफूड लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर के पास 47.75 फीसदी हिस्सेदारी है। पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 52.25 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी के प्रमोटर करमजीत जायसवाल के पास 17,00,024 शेयर या 33.15 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, रोशनी जायसवाल के पास 13.65 फीसदी हिस्सेदारी है। यह 7,00,060 शेयर के बराबर है।
कंपनी के तिमाही नतीजे: मिल्कफूड लिमिटेड के नेट सेल्स की बात करें तो मार्च तिमाही में 121.69 करोड़ रुपये था। यह मार्च 2023 की तिमाही के मुकाबले 8.81% कम है। मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 3.88 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का एबिटा 10.64 करोड़ रुपये है।