Uncategorized

Tata Motors का बड़ा ऐलान! कमर्शियल व्हीकल की पूरी रेंज के लिए पेश किया डिजिटल मार्केटप्लेस

 

Tata Motors Latest Update: देश की दिग्गज कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चर्र टाटा मोटर्स ने Tata Motors Fleet Verse का ऐलान किया है. ये टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल का इनोवेटिव डिजिटल मार्केट है. इस प्लेटफॉर्म पर लोगों को कई सारे सुविधाएं मिलने वाली हैं. इस प्लेटफॉर्म के जरिए ग्राहकों को न्यू व्हीकल डिस्कवरी, कन्फिग्रेशन, एक्यूजिशन, फाइनेंसिंग और दूसरी सेवाओं और फीचर्स का फायदा मिलेगा. इस प्लेटफॉर्म के जरिए सभी कमर्शियल व्हीकल जरूरतों के लिए एक डिजिटल डेस्टिनेशन मिल जाएगी.

इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के कई फायदे

ये प्लेटफॉर्म 5 मुख्य पिलर्स पर आधारित है. Fleet Verse को वाणिज्यिक वाहन स्वामित्व के सभी पहलुओं को एक ही मंच पर समेकित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. उन्नत सिमेंटिक सर्च सुविधाओं से समृद्ध स्मार्ट सर्च व्हीकल डिस्कवरी उपयोगकर्ताओं को टाटा मोटर्स के 900+ मॉडल और 3000+ वेरिएंट के वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला का पता लगाने की अनुमति देती है.

3डी विज़ुअलाइज़र वाहन के बाहरी हिस्से और आंतरिक सज्जा को यथार्थवादी विवरण में देखने का एक गहन अनुभव प्रदान करता है. व्हीकल ऑनलाइन फाइनेंस के साथ फ्लीट वर्स तेजी से और सुचारू वित्त अनुप्रयोगों और अनुमोदनों की पेशकश करने के लिए प्रमुख फाइनेंसरों के साथ साझेदारी करता है. इसके अलावा ऑनलाइन बुकिंग फीचर उपयोगकर्ताओं को कुछ आसान क्लिक में अपने पसंदीदा वाहनों को बुक करने और अधिग्रहण प्रक्रिया को सरल बनाते हुए प्राथमिकता प्राप्त करने में सक्षम बनाता है.

टाटा मोटर्स के डीलरशिप नेटवर्क का फायदा

Fleet Verse पर सभी ट्रांजैक्शन टाटा मोटर्स के पैन इंडिया डीलरशिप नेटवर्क के जरिए होंगे. इसमें डायरेक्ट टू डीलर पेमेंट सिस्टम शामिल है. डिजिटल ब्रिज़ के तौर पर काम करते हुए ये प्लेटफॉर्म डीलरशिप और फाइनेंस कंपनियों को सीधे तौर पर लोगों को जोड़ेगा.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top