Uncategorized

₹120 पर जाएगा यह शेयर, अभी ₹60 है भाव, खरीदने की मच गई लूट, लगातार दे रहा मुनाफा

Penny Stock To buy: वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड (One Point One Solutions Ltd share) के शेयर आज गुरुवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज करीबन 8% तक चढ़ गए और 60.96 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। हालांकि, इसका बंद प्राइस 60.30 रुपये है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयर में आने वाले दिनों में और तेजी आने की संभावना है।

क्या है टारगेट प्राइस

शेयर इंडिया सिक्योरिटीज लिमिटेड के मुताबिक, कंपनी के शेयर 120 रुपये तक पहुंच सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर पर बाय रेटिंग दी है। उनके मुताबिक, 10x FY26E EPS के PE पर स्टॉक आकर्षक है। बता दें कि वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस का स्टॉक गुरुवार को एनएसई पर 56.45 रुपये प्रति शेयर पर शुरू हुआ था। बाद में इसमें 8 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई। पिछले एक साल में यह शेयर 171% चढ़ा है। इस दौरान इसकी कीमत 22 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई। पिछले तीन साल में यह शेयर 3 रुपये से चढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंचा है। यानी इस दौरान इसमें 1900% तक की जबरदस्त तेजी देखी गई। स्टॉक ने (23-फरवरी-2024) को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 70 रुपये और (03-जुलाई-2023) को 52-सप्ताह के निचले स्तर 20.35 रुपये को छुआ है। यानी 52 वीक के निचले स्तर से भाव 179% चढ़ा है।

कंपनी का कारोबार

बीपीएम सेक्टर की प्रमुख कंपनी वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस लिमिटेड (ओपीओएस) बीएफएसआई, रिटेल, न्यू एज और फिनटेक डोमेन में ग्राहकों को सर्विस प्रोवाइड करता है। बीपीओ, केपीओ, आईटी सेवाओं, टेक्नोलॉजी और एनालिसिस में प्रमुख वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस की स्थापना 2006 में हुई थी और यह अकाउंटिंग, टेक्नोलॉजी, स्किल डेवलपमेंट और एनालिसिस के लिए सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है। बता दें कि हाल ही में 5 जून को वन पॉइंट वन सॉल्यूशंस ने घोषणा की कि उसने टाम्पा, फ्लोरिडा स्थित इनोवेटिव मेडिकल डिवाइस कंपनी के साथ डील की है।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top