Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 23591-23623 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 23685-23710/23738 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 23441-23375 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 23351-23281(10DEMA) के लेवल पर दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कल 23523 के ऊपर 23660 तक का स्विंग मिला। DIIs और FIIs ने कल कैश में भारी खरीदारी की है। FIIs कल 44000 कॉन्ट्रैक्ट के साथ नेट लॉन्ग हुए। एक्सपायरी की वजह से आज भारी उतार-चढ़ाव संभव है।
वीरेंद्र ने कहा कि इसमें 23600-23700-23800 जोन में भारी कॉल राइटिंग दिख रही है। नीचे की ओर 23500-23400-23300 पर पुट राइटर्स नजर आ रहे हैं। निफ्टी IT पर नजर रखें, आज पोजिशनिंग अच्छी लग रही है।
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में दूसरे बेस के करीब या 23500 यानी पुट राइटर्स जोन के करीब खरीदारी करनी चाहिए। इंट्राडे ट्रेडर्स के लिए 23591-23623 का जोन एक्जिट जोन होगा। इंडेक्स 23623 के ऊपर टिके तो 23685-23710 की चाल संभव है
बैंक निफ्टी पर रणनीति
बैंकिंग इंडेक्स पर रणनीति बताते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 51541-51710 पर दिख रहा है। इसमें बड़ा रेजिस्टेंस 51971-52064/52201 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 51210-51010 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 50840-50610 के स्तर पर दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि कल 50710 के ऊपर ब्रेकआउट में शानदार ट्रेड मिला। इंडेक्स में 51710-51750 जोन में मुनाफा बुक करने की राय दी। HDFC बैंक इस बार किंग मेकर बन कर उभरा है। दूसरे बैंक भी मोमेंटम पकड़ रहे हैं। नए वीकली कॉन्ट्रैक्ट में 51210-51010 पर बेस नजर आ रहा है। इसमें बेस के ऊपर रहने तक लॉन्ग सौदों में बने रहना चाहिए।
वीरेंद्र ने आगे कहा कि पहले बेस के ऊपर तक की किसी गिरावट में खरीदारी करें। ऊपर की ओर पहले रेजिस्टेंस पर पहली बाधा नजर आ रही है। इसमें पहला रेजिस्टेंस पार करने पर कल का शिखर पार करने की कोशिश होगी।
(डिस्क्लेमरः stock market news पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)