Markets

Sun Pharma को USFDA से मिला वॉर्निंग लेटर, शेयरों पर दिख सकता है दबाव

सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड को अपने दादरा प्लांट के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) से चेतावनी पत्र यानि वॉर्निंग लेटर मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि इस लेटर में करेंट गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस (cGMP) रेगुलेशंस से जुड़े उल्लंघन की बात कही गई है। वॉर्निंग लेटर की डिटेल्स को USFDA की ओर से जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा।

सन फार्मा का शेयर 19 जून को बीएसई पर 1 प्रतिशत से अधिक गिरकर 1504 रुपये पर बंद हुआ। वॉर्निंग लेटर मिलने से 20 जून को कंपनी के शेयरों पर दबाव दिख सकता है। इससे पहले अप्रैल में सन फार्मा को USFDA से अपनी दादरा यूनिट के लिए ऑफि​शियल एक्शन इंडीकेटेड (ओएआई) का दर्जा मिला था। USFDA ने दिसंबर, 2023 में कंपनी की फैसिलिटी का निरीक्षण किया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top