75 रुपये का एक शेयर 10 महीने में ही 2600 रुपये के पार पहुंच गया है। यह बोंडाडा इंजीनियरिंग का शेयर है। कंपनी के शेयर बुधवार 19 जून को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 2686.50 रुपये पर बंद हुए हैं। 10 महीने में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में 3300 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों ने बुधवार को 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 142.50 रुपये है।
1.2 लाख रुपये के बनाए 38 लाख रुपये से ज्यादा
बोंडाडा इंजीनियरिंग का आईपीओ 18 अगस्त 2023 को खुला था। कंपनी का आईपीओ 22 अगस्त तक ओपन रहा। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 75 रुपये था। कंपनी के आईपीओ में आम निवेशक 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। कंपनी के आईपीओ की 1 लॉट में 1600 शेयर थे। यानी, रिटेल निवेशकों को आईपीओ की एक लॉट के लिए 1.20 लाख रुपये का निवेश करना पड़ा है। जिन निवेशकों ने IPO में मिले बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों को अब तक अपने पास बनाए रखा है, उन्हें जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है। कंपनी के शेयर बुधवार को 2686.50 रुपये पर बंद हुए हैं। इस हिसाब से 1600 शेयरों की मौजूदा वैल्यू बढ़कर 42.98 लाख रुपये पहुंच गई है।
6 महीने में 561% चढ़ गए कंपनी के शेयर
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering) के शेयर 6 महीने में 561 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 19 दिसंबर 2023 को 406.40 रुपये पर थे। बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर बुधवार 19 जून 2024 को 2686.50 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 3 महीने में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में 229 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 544 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक महीने में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयर 47 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। पिछले 5 दिन में बोंडाडा इंजीनियरिंग के शेयरों में 26 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है।