एमी ऑर्गेनिक्स (Ami Organics) का शेयर 19 जून को BSE में कारोबार के दौरान 12% की बढ़त के साथ 1469.55 रुपये पर बंद हुआ। बाद में कंपनी का शेयर 4.46 पर्सेंट की बढ़त के साथ 1,369.45 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) लॉन्च करने का फैसला किया है।
इसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 1228.71 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर QIP लॉन्च करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह भी बताया कि वह इश्यू के लिए फ्लोर प्राइस पर 5 पर्सेंट डिस्काउंट ऑफर कर सकती है।
कंपनी के मुताबिक, QIP कमेटी की बैठक 21 जून या इसके बाद होगी, जिसमें इश्यू प्राइस और इससे जुड़े डिस्काउंट को मंजूरी दी जाएगी। एमी ऑर्गेनिक्स का इरादा इस इक्विटी रूट के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाना है। कंपनी के बोर्ड ने अप्रैल में फंड जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
31 मार्च 2024 को खत्म फाइनेंशियल ईयर में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू तकरीबन 21 पर्सेंट बढ़कर 224.94 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 186.38 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही आधार पर कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 35% बढ़कर 166.44 करोड़ रुपये हो गया।
मार्च तिमाही में एमी ऑर्गेनिक्स का नेट प्रॉफिट तकरीबन 6 पर्सेंट की गिरावट के साथ 25.67 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 27.21 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के प्रॉफिट में तिमाही आधार पर 44 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17.82 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 41 पर्सेंट की गिरावट के साथ 48.7 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह आंकड़ा 83.28 करोड़ रुपये था।