Uncategorized

₹80 से भी नीचे आया टाटा का यह शेयर, क्रैश हुआ भाव, निवेशक छोड़ रहे साथ!

Ttml share price: शेयर बाजार में हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है। इस माहौल के बीच टाटा की टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनी- टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड यानी टीटीएमएल (TTML) के शेयर रेंगते नजर आ रहे हैं। टीटीएमएल के शेयर में बुधवार को 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई और भाव 76 रुपये के स्तर पर आ गया। कारोबार के अंत में शेयर की कीमत 77.40 रुपये थी। यह एक दिन पहले के मुकाबले 1.39% की गिरावट को दिखाता है।

15 सितंबर 2023 को शेयर की कीमत 109.10 रुपये के स्तर तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई था। वहीं यह शेयर 4 जून 2024 को 65.29 रुपये के निचले स्तर पर आ चुका है। शेयर के एक साल के पैटर्न को देखें तो ऐसा लगता है कि निवेशकों का भरोसा इस कंपनी पर कम हो रहा है। हालांकि, इस शेयर ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है।

कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे

मार्च तिमाही में टेलीकॉम कंपनी ने 309.34 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। वहीं, दिसंबर तिमाही में 307.69 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। एक साल पहले की मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा 277.07 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 की तिमाही में परिचालन से राजस्व बढ़कर 323.29 करोड़ रुपये हो गया, जबकि FY23 की मार्च तिमाही में यह 280.13 करोड़ रुपये था। समूचे वित्त वर्ष यानी FY24 में घाटा 1,228.44 करोड़ रुपये रहा, जबकि FY23 में घाटा 1,144.72 करोड़ रुपये था। दूसरी ओर, वित्त वर्ष 2024 में परिचालन से राजस्व बढ़कर 1,191.65 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, वित्त वर्ष 2023 में यह 1106.17 करोड़ रुपये था।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल

टीटीएमएल के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 74.36 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर के पास है। वहीं, 25.64 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है। कंपनी के मुख्य प्रमोटर टाटा टेलीसर्विसेज के पास 94,41,74,817 शेयर हैं। यह 48.30 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं, टाटा संस के पास 38,27,59,467 शेयर हैं जो 19.58 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। टाटा पावर के पास 6.48 फीसदी या 12,67,20,193 शेयर हैं।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top