Uncategorized

ईवी चार्जर बनाने वाली कंपनी ने जर्मनी में की डील, शेयर ने लगा दी दौड़, रॉकेट बना भाव

 

Exicom Tele Systems share: हैवी इलेक्ट्रिक इक्युपमेंट से जुड़ी कंपनी- एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी थी। सप्ताह के तीसरे दिन यह शेयर करीब 10 प्रतिशत बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 361.70 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। यह शेयर मार्च 2024 में 170.25 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। बहरहाल, शेयरों में अभी की तेजी कंपनी की ओर से किए गए एक अहम ऐलान के बाद आई है।

शेयर में तेजी की वजह

इलेक्ट्रॉनिक वाहन (ईवी) चार्जर निर्माता कंपनी एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स ने बताया है कि उसने बर्लिन स्थित ईवी इंटरऑपरेबिलिटी प्लेयर, हबजेक्ट के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। साझेदारी का मकसद हबजेक्ट के इंटर चार्ज प्लेटफॉर्म का उपयोग करना है, जिससे ईवी ड्राइवरों के लिए पॉइंट ढूंढना और चार्ज करना आसान हो जाएगा।

कंपनी ने कहा- हबजेक्ट के साथ हमारी साझेदारी का उद्देश्य ईवी उपयोगकर्ताओं के लिए आसानी से चार्जिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करना है। एक्सिकॉम के सीईओ अनंत नाहटा ने कहा कि केंद्रीय इंटरऑपरेबिलिटी हब की स्थापना से भुगतान निपटान सुव्यवस्थित होगा और कई वॉलेट पर निर्भरता कम होगी, जिससे देश भर में ईवी उपयोगकर्ताओं के लिए एक सहज अनुभव सुनिश्चित होगा।

कंपनी की डिटेल

बता दें कि एक्सिकॉम घरों, वर्कप्लेस और सार्वजनिक स्थानों के लिए ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करता है। FY24 में कंपनी ने 63.91 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हासिल किया और FY23 में यह 8.01 करोड़ रुपये से अधिक है। वित्त वर्ष 2024 में परिचालन से राजस्व 44 प्रतिशत सालाना बढ़कर 1,019.60 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 23 में 707.93 करोड़ रुपये था। एबिटा में साल-दर-साल 111 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो 112 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। 31 मार्च, 2024 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 1,106 करोड़ रुपये थी, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 847 करोड़ रुपये थी।

फरवरी में आया आईपीओ

एक्सिकॉम टेली सिस्टम्स का आईपीओ फरवरी महीने में आया था। इसके तहत 329 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए। इसके अलावा इसमें 100 करोड़ रुपये की 70.42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 135 से 142 रुपये प्रति शेयर रखा गया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top