Markets

Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, जानिए 20 जून को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Stock markets : एक्सपायरी के दिन बैंक निफ्टी जोश में दिखा है। निफ्टी बैंक आज नए शिखर पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। मिडकैप इंडेक्स में ऊपर से बिकवाली आई। वहीं, बैंकिंग और IT शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, PSE और इंफ्रा इंडेक्स आज गिरावट पर बंद हुए हैं। तेल-गैस, एनर्जी और ऑटो शेयरों में भी बिकवाली रही। सेंसेक्स ने इंट्राडे में 77851.63 का स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने इंट्राडे में 23664 का स्तर छुआ। जबकि बैंक निफ्टी ने इंट्राडे में 51957 का स्तर छुआ। मिडकैप ने इंट्राडे में 55679.60 का स्तर छुआ है। सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स आज 36 अंक चढ़कर 77338 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 42 अंक गिरकर 23516 पर बंद हुआ है। जबकि, बैंक निफ्टी 957 अंक चढ़कर 51398 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 538 अंक गिरकर 54952 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी रही है। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे कमजोर होकर 83.45 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।

20 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने कहा कि बैंक निफ्टी इंडेक्स ने ब्रेकआउट के बाद अपनी तेजी जारी रखी और 52,000 के करीब पहुंच गया। बैंक निफ्टी के लिए 51,000-50,900 के जोन में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। आगे भी इस इंडेक्स में तेजी जारी रहने की संभावना है। इंडेक्स खरीद मोड में बना हुआ है। किसी गिरावट में इसमें 52,100-52,600 के लक्ष्य के लिए के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी।

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि मिड और स्मॉलकैप में आए करेक्शन के चलते शुरुआती कारोबारी सत्र में निफ्टी में 100 अंको से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। लेकिन बैंकिंग काउंटरों में हुई वापसी ने इंडेक्स को अपने नुकसान की भरपाई करने और 23,664 का नया हाई लगाने में मदद की। लेकिन कारोबारी सत्र में अंतिम घंटे में आए बिकवाली के एक और दौर ने सूचकांक को एक बार फिर नीचे खींच लिया। कारोबार के अंत में निफ्टी 41.90 अंकों के नुकसान के साथ 23,516.00 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी के अलावा, आईटी सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि एनर्जी और रियल्टी में सबसे ज्यादा कमजोरी रही।

डेली टाइम फ्रेम पर इंडेक्स ने RSI में संभावित बियरिश डाइवर्जेंस के साथ एक बियरिश एन्गल्फिंग कैंडल का फॉर्मेशन किया है जो इसके अपट्रेंड में एक अस्थायी ठहराव का संकेत है। निफ्टी के लिए 23,340 पर सपोर्ट और ऊपर की तरफ 23,660 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी में आज भी सुस्ती देखने को मिली। मोटे तौर पर निफ्टी 23450 और 23650 के बीच घूमता रहा। हालांकि बाजार में शॉर्ट टर्म में तेजी वाला ट्रेंड कायम है क्योंकि निफ्टी ऑवरली चार्ट पर 55 एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) से ऊपर बना हुआ है। अगर निफ्टी में 23340 की ओर कोई गिरावट आती है तो इस गिरावट में खरीदारी करनी चाहिए। शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 23800 और उससे आगे का स्तर देखने को मिल सकता है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top