Uncategorized

SBI: स्टेट बैंक लॉन्ग टर्म बॉन्ड के लिए FY25 में जुटाएगा 20 हजार करोड़ रुपये, शेयरों में उछाल

SBI की शेयर प्राइस में उछाल

वैसे तो आज बैंकिंग शेयरों में उछाल मार्केट ओपन होने के बाद से ही देखी जा रही थी। 2:29 बजे NIFTY PSU Bank 0.69 फीसदी की बढ़त पर ट्रेड कर रहे थे। इनमें सबसे ज्यादा उछाल SBI के ही शेयरों में देखने को मिला। 2:30 बजे SBI का शेयर 1.20% चढ़कर 855 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। एसबीआई का शेयर आज 846.80 पर ओपन हुआ था, जबकि इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 855.80 के हाई लेवल तक पहुंच गया।

पहले भी बॉन्ड के जरिये फंड जुटा चुका है SBI

इससे पहले जनवरी 2024 में भी SBI ने 8.34 प्रतिशत कूपन के साथ परपेचुअल बॉन्ड (बिना मैच्योरिटी की तारीख वाले बॉन्ड) के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाए थे। पिछले वित्तीय वर्ष (FY24) के दौरान, SBI ने 15-वर्षीय इंफ्रा बॉन्ड की बिक्री के जरिये कुल 20,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

SBI ने जून महीने की शुरुआत में, अपनी लंदन ब्रांच के माध्यम से, तीन साल के सीनियर अनसिक्योर्ड फ्लोटिंग-रेट बॉन्ड बेचकर 10 करोड़ डॉलर जुटाए थे। ये बॉन्ड सिक्योर्ड ओवरनाइड फंडिंग वित्तपोषण दर (SOFR) से 0.95 फीसदी बेसिस पॉइंट ऊपर बेचे गए थे।

बिज़नेस स्टैंडर्ड ने पहले भी अपने रिपोर्ट में बताया था कि SBI ने इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिये करीब 10,000 करोड़ रुपये ($1.20 बिलियन) जुटाने के लिए मार्केट पार्टनर्स के साथ चर्चा कर रहा है। यह बैंक का पहला बॉन्ड जारी करने और वित्तीय वर्ष के लिए देश की पहली इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड सेल होगी।

कैसा रहा Q4FY24 में परिणाम

SBI ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (Q4FY24) में दमदार प्रदर्शन दर्ज किया था। बैंक ने चौथी तिमाही में में शुद्ध मुनाफे में सालाना आधार पर (YoY net profit) 24 फीसदी ज्यादा तेजी दर्ज सबको चौंका दिया था। जनवरी-मार्च अवधि में SBI का नेट मुनाफा 20,698 करोड़ रुपये रहा।

Q4FY24 में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर महज 3.13 फीसदी बढ़कर 41,655 करोड़ रुपये हो गई

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top