Uncategorized

तूफानी तेजी से भाग रहे जहाज कंपनियों के शेयर, एक साल में 700% तक उछले शेयर के दाम

 

जहाज बनाने वाली कंपनियों कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। जहाज कंपनियों के शेयरों ने मंगलवार को नया रिकॉर्ड बना दिया है। कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स और गार्डन रीच शिपबिल्डर्स तीनों कंपनियों के शेयर मंगलवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। जहाज कंपनियों के शेयरों में पिछले एक साल में 700 पर्सेंट तक का उछाल आया है। एक साल में सबसे अधिक तेजी कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में देखने को मिली है।

1 साल में 700% चढ़ गए कोचीन शिपयार्ड के शेयर
कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयर पिछले एक साल से भी कम में 705 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कोचीन शिपयार्ड के शेयर 7 जुलाई 2023 को 289.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 जून 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 9 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 2327.30 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को कारोबार के दौरान 2333.90 रुपये के हाई लेवल को भी छुआ है। कोचीन शिपयार्ड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 277.55 रुपये है।

एक साल में 243% उछले मझगांव डॉक के शेयर
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) के शेयरों में पिछले एक साल में 243 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 19 जून 2023 को 1218 रुपये पर थे। मझगांव डॉक के शेयर 18 जून 2024 को 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 4173.85 रुपये पर बंद हुए हैं। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों ने मंगलवार को दिन के कारोबार के दौरान 4219 रुपये के हाई लेवल को भी छुआ। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1057.85 रुपये है। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 96 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर एक साल में 207% चढ़े
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders) के शेयरों में पिछले एक साल में 207 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 19 जून 2023 को 598.15 रुपये पर थे। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर मंगलवार 18 जून 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 13 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1849.70 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को दिन के कारोबार के दौरान 1888.20 रुपये के हाई लेवल को छुआ। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 550.15 रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top