ब्रांडेड स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Doms इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 18 जून को करीब 11 फीसदी की दमदार तेजी आई है। हालांकि, यह तेजी बरकरार नहीं रह सकी। मार्केट क्लोज होने के समय कंपनी के शेयर BSE पर 2.97 फीसदी की बढ़त के साथ 1979 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 2,130.20 रुपये के रिकॉर्ड हाई को छू लिया। आज की तेजी के साथ शेयर अपने आईपीओ प्राइस ₹790 से करीब 3 गुना बढ़ गया है। कंपनी के शेयर दिसंबर 2023 में शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे।
Doms Industries पर क्या है ब्रोकरेज की राय
Doms इंडस्ट्रीज के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म भी बुलिश नजर आ रहे हैं। गुजरात के उमरगांव में डोम्स की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का दौरा करने के बाद घरेलू ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने स्टॉक को Buy रेटिंग दी है और 2000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। हालांकि, स्टॉक ने इस प्राइस को आज पार कर लिया है।
बिजनेस की बात करें तो कंपनी ने लगातार इनोवेशन पर अपना फोकस किया। जेएम फाइनेंशियल के अनुसार मैनेजमेंट को 16-17 फीसदी ऑपरेटिंग मार्जिन की उम्मीद है और कस्टमर सैटिस्फैक्शन के जरिए ग्रोथ पहली प्राथमिकता बनी हुई है।
प्रमोटर संतोष रसिकलाल रवेशिया के अनुसार Doms इंडस्ट्रीज को ‘इंडस्ट्री से अधिक’ टॉपलाइन ग्रोथ से संतुष्टि होगी। ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि प्रमोटर ने संकेत दिया है कि कंपनी भविष्य में अन्य रास्ते तलाश सकती है, लेकिन ‘किड्स’ कैटेगरी तक ही सीमित रहेगी। जेएम फाइनेंशियल ने संकेत दिया कि कंपनी खिलौने और बैग सेगमेंट में एंट्री कर सकती है।
Doms Industries को गिरावट पर खरीदने की सलाह
जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि स्टॉक में किसी भी तेज गिरावट को शेयर खरीदने के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इसके अलावा, जेएम फाइनेंशियल ने कहा कि इनोवेशन कंपनी का DNA बना हुआ है। कंपनी के पास डिजाइनिंग और R&D में शामिल 50-लोगों की टीम है। टीम लेटेस्ट रुझानों और प्रॉफिटेबिलिटी को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट्स को डेवलप करने पर फोकस्ड है।
ब्रोकरेज ने आगे कहा, “मजबूत इनोवेशन और उन्नत मैन्युफैक्चरिंग कैपिबिलिटी के कॉम्बिनेशन से Doms को खुदरा विक्रेताओं के बीच शेल्फ स्पेस हासिल करने, नए टच पॉइंट जोड़ने और ओवरऑल ग्रोथ को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।” चार्ट पर, डोम्स का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 57.3 पर है, जिसका मतलब है कि स्टॉक न तो ओवरसोल्ड में है और न ही ओवरबॉट जोन में। 70 से ऊपर RSI रीडिंग का मतलब है कि स्टॉक ओवरबॉट है। बता दें कि पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयरों में 50 फीसदी की तेजी आई है।