Uncategorized

वोडाफोन ग्रुप Indus में बेचेगा, 9.94% हिस्सा, 301-314 रुपये प्रति शेयर भाव पर होगी बिक्री | Zee Business

 

Vodafone Idea Share Price: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया पर बड़ी खबर है. ब्लूमबर्ग के हवाले से खबर के मुताबिक, वोडाफोन ग्रुप (Vodafone Group) Indus Tower में 9.94 फीसदी हिस्सा बेचेगा. ग्रुप ब्लॉक डील के जरिए 110 करोड़ डॉलर में हिस्सा बेचेगा. कंपनी 301-314 रुपये प्रति शेयर भाव पर हिस्सा बेचेगी. 18 जून को वोडाफोन आइडिया का शेयर 0.78 फीसदी बढ़कर 16.86 के स्तर पर बंद हुआ. टेलीकॉम कंपनी के स्टॉक ने एक साल में 116 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

 

Vodafone Idea के पास अलग-अलग इकाइयों के जरिए Indus Tower की 21.5% हिस्सेदारी है.  Indus Towers का स्टॉक 18 जून को 1.67 फीसदी चढ़कर 346.65 के स्तर पर बंद हुआ. स्टॉक बीते 6 महीनों में 74 फीसदी से ज्यादा उछला है. बीते एक साल में इसने 115 फीसदी रिटर्न दिया है.

इससे पहले, कंपनी ने अभी ₹14.80/share के भाव पर ₹2458 करोड़ के प्रिफरेंस शेयर जारी करने को मंजूरी दी थी. वेंडर्स Nokia Solutions को ₹1520 करोड़ और Ericsson India को ₹938 करोड़ के शेयर अलॉट करेगी. प्रिफरेंस शेयर के पहले Nokia को ₹3000 करोड़ और Ericsson को ₹1200 करोड़ बकाया थे. करार से वेंडर का लम्बी अवधि के लिए कंपनी से जुड़े रहने के भरोसा संभव है. FPO की 11/शेयर के मुकाबले करीब 35% ज्यादा पर प्रिफरेंस अलॉटमेंट हुआ है. 6 महीने का लॉक-इन भी मौजूद है. कंपनी 10 जुलाई को EGM भी बुलाई है. इसके साथ ही कंपनी SBI कंसोर्टियम से भी ₹14,000 करोड़ का कर्ज मिलने की तैयारी है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top