टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी नंदन डेनिम के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। नंदन डेनिम के शेयर मंगलवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 52.82 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने मंगलवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बना लिया है। नंदन डेनिम के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़े फैसले की वजह से आया है। कंपनी के बोर्ड ने 1:10 के रेशियो में शेयरों के बंटवारे (स्टॉक स्प्लिट) को मंजूरी दे दी है। यानी, कंपनी 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटेगी।
एक साल में 173% चढ़े हैं कंपनी के शेयर
नंदन डेनिम (Nandan Denim) के शेयरों में पिछले एक साल में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर एक साल में 173 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। नंदन डेनिम के शेयर 19 जून 2023 को 19.33 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 18 जून 2024 को 52.82 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों में 88 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 28.74 रुपये से बढ़कर 52 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 87% की तेजी आई है।
1 महीने में 38% उछल गए कंपनी के शेयर
नंदन डेनिम (Nandan Denim) के शेयरों में पिछले एक महीने में 38 पर्सेंट की तेजी आई है। टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर एक महीने में 38.33 रुपये से बढ़कर 52 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 60 पर्सेंट के करीब उछाल आया है।
अभी फिक्स नहीं हुई स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट
नंदन डेनिम ने अभी स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं की है। कंपनी ने मार्च 2022 में अपने निवेशकों को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर बांटे थे। कंपनी का मार्केट कैप 761 करोड़ रुपये है।