Hindustan Aeronautics Share Price: डिफेंस सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के शेयर में 18 जून को करीब 6 प्रतिशत की तेजी दिखी। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि रक्षा मंत्रालय की ओर से 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर की खरीद के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (RFP) जारी हुआ है। इन 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर में से 90 हेलीकॉप्टर भारतीय सेना के लिए और 66 हेलीकॉप्टर भारतीय वायुसेना के लिए हैं।
सुबह बीएसई पर HAL का शेयर बढ़त के साथ 5460 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत तक चढ़ा और 5498.60 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। कंपनी का मार्केट कैप 3.64 लाख करोड़ रुपये है।
ब्रोकरेज से मिली ‘बाय’ रेटिंग
जेफरीज ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 5,725 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। जेफरीज को स्वदेशी और निर्यात पर कंपनी के फोकस के कारण इसके शेयर में उम्मीद दिख रही है। ब्रोकरेज फर्म ने हाल ही में एक नोट में कहा, ‘हमें उम्मीद है कि HAL 3-5 वर्षों तक डबल डिजिट ग्रोथ जारी रखेगा, क्योंकि रक्षा स्वदेशीकरण और निर्यात के बारे में भावना आशावादी बनी हुई है। HAL एक अच्छी पोजिशन में है।’
एलारा सिक्योरिटीज ने भी HAL के शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 5,590 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने रीरेटिंग के कारणों के रूप में स्वदेशीकरण की बढ़ती हिस्सेदारी और एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर इंडस्ट्री में अप्रयुक्त निर्यात अवसरों का हवाला दिया।
Disclaimer: stock market news पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।