Multibagger penny stock: न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स के शेयर ने अपने लंबी अवधि के निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 1,308 रुपये पर बंद हुए थे। इसमें 4% तक की तेजी थी। कंपनी के शेयर लंबी अवधि में 7 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गया है। यानी इस दौरान इस शेयर ने करीबन 19000% का तगड़ा रिटर्न दिया है। बता दें कि 10 नवंबर, 1995 को शेयर के भाव 7.17 रुपये थे। अब कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
क्या है डिटेल?
न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स डिविडेंड बोर्ड मेंबर ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 12.5/- रुपये यानी 125% अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है। बता दें कि इस बार कंपनी ने सबसे अधिक डिविडेंड का ऐलान किया है। बीएसई के अनुसार न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर द्वारा घोषित डिविडेंड भुगतान और उनकी एक्स डेट्स इस प्राइस से हैं-
07 जुलाई 2023: 10.0 रुपये
30 जून 2022: 7 रुपये
15 जुलाई 2021: 6 रुपये
11 अगस्त 2020: 3 रुपये
24 मार्च 2020: 9 रुपये
कंपनी के शेयर
स्मॉल-कैप आईटी स्टॉक का मार्केट कैप 3,494 करोड़ रुपये है। इसने 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 1,830.00 रुपये (20/01/2024) और 52-सप्ताह का निचला स्तर 960.85 रुपये (14/08/2023) को टच किया था। स्टॉक पिछले साल की तुलना में 23.27% बढ़ गया है, लेकिन 2024 में अब तक इसमें 9.17% की गिरावट आई है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय फाइनेंस सर्विस सेक्टर में डिजिटल लोन और लेनदेन बैंकिंग समाधान का भारत का टॉप सप्लाइर्स न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स है। यह बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड एक आईटी कंपनी है। 50 देशों में 200 से अधिक बैंकों और वित्तीय संस्थानों में, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर नवीन फिनटेक समाधान प्रदान करता है जो नकदी प्रबंधन, मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग, खुदरा, कॉर्पोरेट और एसएमई वित्त, इस्लामी वित्त, ऑटोमोटिव वित्त सहित विभिन्न वित्तीय सेवाओं और क्षेत्रों का समर्थन करता है।