सोलर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 3 साल में ही 18 रुपये से बढ़कर 1800 रुपये के पार पहुंच गए हैं। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने पिछले तीन साल में निवेशकों को 9900 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। सोलर एनर्जी बिजनेस से जुड़ी कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी ने पिछले दो साल में 2 बार बोनस शेयर दिए हैं। बोनस शेयरों के दम पर केपीआई ग्रीन एनर्जी ने कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों को 3 साल में ही करोड़पति बना दिया है।
1 लाख रुपये के बना दिए 3 करोड़ रुपये
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयर 11 जून 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 18.33 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने उसी समय केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 5455 शेयर मिलते। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने पिछले 2 साल में 2 बार बोनस शेयर दिए हैं। अगर इन बोनस शेयरों को जोड़ लें तो टोटल शेयरों की संख्या 16365 हो जाती है। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 14 जून 2024 को 1834.30 रुपये पर बंद हुए हैं। मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से केपीआई ग्रीन एनर्जी के 16365 शेयरों की वैल्यू 3 करोड़ रुपये होती।
कंपनी ने 2 बार दिए हैं बोनस शेयर
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) ने पिछले 2 साल में 2 बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने जनवरी 2023 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने फरवरी 2024 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया।
एक साल में 327% चढ़ गए कंपनी के शेयर
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयर पिछले एक साल में 327% चढ़ गए हैं। सोलर कंपनी के शेयर 19 जून 2023 को 430.40 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 14 जून 2024 को 1834.30 रुपये पर बंद हुए हैं। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने पिछले 6 महीने में ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 100% रिटर्न दिया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2109.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 425.73 रुपये है।