Uncategorized

पेटीएम की मूवी टिकटिंग और इवेंट बिजनेस खरीदेगा जोमैटो: ₹1,500 करोड़ में होगी डील, 2022 में ब्लिंकिट को ₹4,447 करोड़ में खरीदा था

 

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो फिनटेक फर्म पेटीएम की मूवी टिकटिंग सर्विस और इवेंट बिजनेस खरीदने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच इस डील की बात फाइनल स्टेज में है। इस डील के लिए जोमैटो को पेटीएम को 1,500 करोड़ रुपए देने होंगे।

 

पेटीएम के साथ इस डील के जरिए जोमैटो फूड और ग्रोसरी के साथ-साथ एंटरटेनमेंट जैसी कैटेगरीज में कंज्यूमर डिमांड को पूरा करना चाहता है। अगर डील फाइनल हो जाती है, तो यह जोमैटो के लिए दूसरा सबसे बड़ा बायआउट होगा। इससे पहले कंपनी ने 2022 में क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट को 4,447 करोड़ रुपए में टेकओवर किया था।

पेटीएम मूवी और पेटीएम इनसाइडर का होगा मर्जर
मामले से जुड़े एक व्यक्ति एक व्यक्ति के मुताबिक, इस डील के लिए पेटीएम मूवी और पेटीएम इनसाइडर को मर्ज करके एक यूनिट बनाया जाएगा। इस सेगमेंट में जोमैटो की दिलचस्पी काफी समय से है, इसलिए यह डील के लिए यह फिट बैठता है।

ऑनलाइन टिकटिंग और इवेंट प्लेटफॉर्म 2017 में शुरू हुई थी
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने 2017 में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर (OML) बैक्ड ऑनलाइन टिकटिंग और इवेंट प्लेटफॉर्म इनसाइडर डॉट इन को 35 करोड़ में खरीदा था।

चौथी तिमाही में जोमैटो को 175 करोड़ का मुनाफा
जोमैटो ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में 175 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। एक साल पहले की समान तिमाही यानी Q4FY23 में, जोमैटो को 188 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। ये लगातार चौथी तिमाही है जब कंपनी की कमाई हरे निशान यानी मुनाफे में रही।

वहीं, पूरे वित्त वर्ष की बात करें, तो कंपनी ने 2024 में 351 करोड़ रुपए का कंसॉलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया। सालभर में कंपनी ने 12,114 करोड़ रेवेन्यू जुटाया। वित्त वर्ष 2023 में जोमैटो 971 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था और रेवेन्यू 7,079 करोड़ रुपए रहा था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top