Uncategorized

बकरीद की वजह से कल शेयर बाजार बंद रहेगा या होगा ओपन? यहां जानें

 

Stock Market Holidays: शेयर बाजार कल यानी 17 जून 2024 को बंद रहेगा। स्टॉक मार्केट में बकरीद के त्योहार की वजह से छुट्टी रहेगी। बाजार 18 जून को 3 दिन की छुट्टी के बाद खुलेगा। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 17 जून को इक्वीटी सेगमेंट, इक्विटी डेरीवेटिव सेगमेंट, और SLB भी बंद रहेगा।

17 जून यानी कल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया बंद रहेगा। हालांकि, शाम 5 बाजार के बाद MCX की सर्विसेज ओपन हो जाएंगी।

Stock Market Holidays: शेयर बाजार कल यानी 17 जून 2024 को बंद रहेगा। स्टॉक मार्केट में बकरीद के त्योहार की वजह से छुट्टी रहेगी। बाजार 18 जून को 3 दिन की छुट्टी के बाद खुलेगा। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 17 जून को इक्वीटी सेगमेंट, इक्विटी डेरीवेटिव सेगमेंट, और SLB भी बंद रहेगा।

17 जून यानी कल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया बंद रहेगा। हालांकि, शाम 5 बाजार के बाद MCX की सर्विसेज ओपन हो जाएंगी।

शेयर बाजार में अगली छुट्टी कब है?

अब अगली छुट्टी एक महीने के बाद है। बाजार 17 जुलाई 2024 को मुहर्रम की वजह से बंद रहेगा। यानी साप्ताहिक छुट्टियों को छोड़ दें तो परसों से बाजार लगातार खुला रहेगा।

2024 में कब-कब शेयर बाजार में है छुट्टी

इस साल शेयर बाजार में 14 दिन छुट्टी है। जिसमें गणतंत्र दिवस, महाशिव रात्रि (8 मार्च), होली (25 मार्च), गुड फ्राइडे (29 मार्च), रमजान ईद (11 अप्रैल), राम नवमी (17 अप्रैल) और महाराष्ट्र-डे (1 मई) की छुट्टियां शामिल हैं। ये छुट्टियां बीत चुकी हैं।

आगे कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार

17 जून (बकरीद)

17 जुलाई (मुहर्रम)

15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)

2 अक्टूबर (महात्मा जयंती)

1 नवंबर (दिवाली)

15 नवंबर (गुरुनानक जयंती)

25 दिसंबर (क्रिसमस)

14 जून को शेयर बाजारों का प्रदर्शन कैसा था?

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 299.41 अंक या 0.39 प्रतिशत के लाभ में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 175.45 अंक या 0.75 प्रतिशत चढ़ गया।

सेंसेक्स 13 जून को 77,145.46 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी ने 14 जून को 23,490.40 अंक के अपने नए शिखर को छुआ।

सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से पांच के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 85,582.21 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। शेयर बाजार के सकारात्मक रुख के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) सबसे अधिक लाभ में रही।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top