Butterfly Gandhimathi Appliances: रसोई और अन्य घरेलू सामान बनाने वाली कंपनी बटरफ्लाई गांधीमती एप्लायंसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) रंगराजन श्रीराम ने इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 14 जून, 2024 से प्रभावी हो गया है. बटरफ्लाई गांधीमती (Butterfly Gandhimathi) ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने स्वेता सागर को प्रबंधक और मुख्य कारोबार अधिकारी नियुक्त किया है. कंपनी ने कहा गया है कि अपनी नई भूमिका में सागर बटरफ्लाई कारोबार का नेतृत्व करना जारी रखेंगी. उनकी नियुक्ति 15 जून, 2024 से प्रभावी हो गई है.
CGCEL के पास बटरफ्लाई की 75% हिस्सेदारी
उन्होंने वर्सुनी इंडिया (पूर्व में फिलिप्स डोमेस्टिक एप्लाइंसेस), हिंदुस्तान कोका-कोला और हचिंसन एस्सार सहित कई कंपनियों में नेतृत्वकारी पदों पर कार्य किया है. क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (CGCEL) के पास बटरफ्लाई की 75% हिस्सेदारी है.
श्रीराम 2012 से क्रॉम्पटन से जुड़े हुए हैं और मार्च 2022 में इसके अधिग्रहण के बाद से बटरफ्लाई का नेतृत्व कर रहे हैं. वह सीजीसीईएल के किचन अप्लायंसेज डिवीजन का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. अक्टूबर 2023 में बटरफ्लाई के शेयरधारकों ने सीजीसीईएल के साथ विलय की योजना को अस्वीकार कर दिया. इसके बाद, दोनों कंपनियां अलग-अलग संस्थाओं के रूप में काम करती रहीं.