Market next week : 14 जून को खत्म हुए हफ्ते में मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने सेंसेक्स-निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया। बाजार में नया ऑल टाइम हाई भी लगता दिखा। भारतीय बाजार सीमित दायरे में रहे, लेकिन लगातार दूसरे हफ्ते बढ़त के साथ बंद हुए। इसके आलावा बाजार में दिसंबर 2023 के बाद से दो सप्ताह की सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की गई। बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 299.41 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 76,992.77 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 175.45 अंक या 0.75 फीसदी बढ़कर 23,465.60 पर बंद हुआ।
छोटे-मझोले शेयरों की बात करें तो बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 5 फीसदी की बढ़त हुई, मिड-कैप इंडेक्स में 4.4 फीसदी की तेजी रही और लार्ज-कैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स ने 77,145.46 और 23,490.40 के अपने नए रिकॉर्ड हाई को हिट किया।
बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 5 फीसदी बढ़कर 51,259.06 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। पीटीसी इंडस्ट्रीज, अवंतेल, होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी, बन्नारीअम्मन शुगर्स, केमप्लास्ट सनमार, जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर, वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी, ईआईएच एसोसिएटेड होटल्स, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया, रिलायंस पावर, एशियन ग्रैनिटो इंडिया में 25-34 फीसदी की तेजी आई।
वहीं, दूसरी तरफ सनोफी इंडिया, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, हेरिटेज फूड्स, पीएनसी इंफ्राटेक, इंडिया पेस्टिसाइड्स, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, पूनावाला फिनकॉर्प, संमित इंफ्रा, ट्रूकैप फाइनेंस, डिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में 5-29 फीसदी तक की गिरावट आई।
अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि शुक्रवार को बाजार में कंसोलीडेशन का रुझान बना रहा और ये हल्के हरे रंग में बंद हुआ। आगे भी निफ्टी इंडेक्स में कंसोलीडेशन जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं। ट्रेडर्स को सलाह है कि वे 23,100-23,300 के आसपास किसी भी गिरावट का इस्तेमाल नए पोजिशनल लॉन्ग शुरू करने के लिए करें। 23,600 से ऊपर की निर्णायक क्लोजिंग निफ्टी में 24,000 की ओर एक अपट्रेंड ट्रिगर कर सकती है। ट्रेडर्स को इस समय चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाना चाहिए।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी 23,300-23,500 की रेंज के भीतर की घूमता रहा है। मार्केट का शॉर्ट टर्म सेंटीमेंट कमोबेश पॉजिटिव रहने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए 23,400/23,300 पर नजर आ रहा है। इस लेवल पुट राइटर्स ने बड़ी पोजीशन बनाई हैं। इन लेवल्स से नीचे की निर्णायक गिरावट बाजार का संतुलन मंदड़ियों के पक्ष में कर देगी। जब तक ऐसा नहीं होती तब यह गिरावट में खरीदारी का बाजार है। ऊपर की तरफ अगर निफ्टी 23,500 की बाधा को पार करते मजबूती दिखाता है तो शॉर्ट टर्म में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है।
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी 23200 – 23500 की बड़ी रेंज में कंसोलीडेट हो रहा है। निफ्टी इस स्तर के आसपास जितना ज्यादा कंसोलीडेट होगा, आने वाले सप्ताह में इसमें ब्रेकआउट की संभावना भी उतनी ही ज्यादा होगी। पहले से ही कंसोलीडेशन के 5 दिन हो चुके हैं। ऐसे में एक ट्रेंडिंग मूव सामने आने की संभावना है। इसके अलावा ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर ने संतुलन रेखा से एक सकारात्मक क्रॉसओवर को ट्रिगर कर दिया जो यह दर्शाता है कि समेकन पूरा हो गया है और अब तेजी का अगला चरण फिर से शुरू हो सकता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।