BGIL films & technologies share price: भारतीय शेयर बाजार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। इस माहौल के बीच लगभग हर सेक्टर के शेयरों में बूस्ट देखने को मिला है। फिल्म प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनी- BGIL फिल्म्स एंड टेक्नोलॉजी के शेयरों में भी ऐसी ही तेजी है।
क्या है शेयर का हाल
बीते शुक्रवार यानी आखिरी कारोबारी दिन BGIL फिल्म्स एंड टेक्नोलॉजी के शेयर में 11% की तेजी थी और भाव 4.97 रुपये पर पहुंच गया। यह शेयर ट्रेडिंग के दौरान 15 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया था और भाव 5.35 रुपये पर पहुंचा। दिसंबर 2023 में शेयर की कीमत 5.73 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। नवंबर 2023 में शेयर 1.89 रुपये के स्तर तक लुढ़का था। इस शेयर ने एक सप्ताह या एक महीने की अवधि में तूफानी तेजी देखी है। इस दौरान निवेशकों को 35 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न मिला है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न डिटेल
मार्च 2024 तक BGIL फिल्म्स एंड टेक्नोलॉजी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 41.84 फीसदी थी। पब्लिक शेयरहोल्होल्डर्स के पास 58.16 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके तहत भाटिया परिवार के पास 14,53,106 शेयर हैं। इस कंपनी में मोहम्मद शाह आलम बतौर पब्लिक शेयरहोल्डर सक्रिय हैं। इनके पास 15,09,52 शेयर हैं।
बाजार का क्या हाल
बीते शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 181.87 अंक यानी 0.24 प्रतिशत चढ़कर 76,992.77 अंक के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 66.70 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,465.60 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर बीएसई 299.41 अंक या 0.39 प्रतिशत चढ़ा, जबकि निफ्टी में 175.45 अंक या 0.75 प्रतिशत का उछाल आया।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से आक्रामक टिप्पणी के बाद नए कदमों की कमी के कारण बाजार की गति में अस्थायी रूप से सुस्ती आई है। इससे अल्पावधि में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हो गई है। निकट अवधि में मजबूती की संभावना है क्योंकि घरेलू निवेशक आगामी केंद्रीय बजट से संकेतों का इंतजार कर रहे हैं।