सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को अडानी पावर से 7000 करोड़ रुपये के दो पावर प्लांट के ठेके मिले हैं। भेल ने कहा कि पहला ठेका छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में स्थापित किए जा रहे 2×800 मेगावाट रायपुर सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का मिला है। वहीं, दूसरा ठेका यूपी के मिर्जापुर जिले में स्थापित किए जा रहे 2×800 मेगावाट मिर्जापुर सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट के लिए एमटीईयूपीपीएल से मिला है। बता दें कि एमटीईयूपीपीएल, अडानी पावर की एक सब्सिडयरी कंपनी है। भारी उद्योग मंत्रालय के अधीन BHEL भारत का सबसे बड़ा इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग उद्यम है। यह ऊर्जा, उद्योग और इंफ्रा क्षेत्रों में काम करता है।
शेयरों का हाल
BHEL के शेयर की बात करें तो मामूली बढ़त के साथ 305.65 रुपये पर बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 309.45 रुपये तक पहुंच गया। वहीं, अडानी पावर के शेयर दबाव में नजर आए। ट्रेडिंग के अंत में यह शेयर 746.90 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर ट्रेडिंग के दौरान 760 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था।
कंपनी के तिमाही नतीजे
बीते वित्त वर्ष (2023-24) की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में अडानी पावर के मुनाफे में 47.78 प्रतिशत की गिरावट आई और यह घटकर 2,737.24 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 5,242.48 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी
की कुल आमदनी मार्च तिमाही में 13,881 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,795 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च मार्च तिमाही में 10,323.58 करोड़ रुपये रहा, जो 2022-23 की मार्च तिमाही में 9,897.60 करोड़ रुपये थी।