Markets

मार्केट कैपिटल के लिहाज से देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बनी महिंद्रा

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड भारत की दूसरी सबसे ज्यादा वैल्यूएशन वाली ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है। कंपनी ने टाटा मोटर्स लिमिटेड (Tata Motors Ltd.) को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के पास अब 3.64 लाख करोड़ का मार्केट कैपिटल है। पहले नंबर पर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड है, जिसका मार्केट कैपिटल 4.04 लाख करोड़ रुपये है।

इस साल अब तक निफ्टी 50 सूचकांक में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर टॉप गेनर्स में शामिल है। पिछले 12 महीनों में कंपनी के शेयरों में तकरीबन 65 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है और इसके मार्केट कैपिटल में 2 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरर कंपनी है और वित्त वर्ष 2025 से 2027 के दौरान कंपनी की योजना 27,000 करोड़ रुपये निवेश करने की है।

इसके अलावा, कंपनी का इरादा मार्च 2026 तक इलेक्ट्रिक व्हीकल और स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUVs) की प्रोडक्शन क्षमता बढ़ाकर 72,000 यूनिट्स प्रति महीना करना है। इस साल मार्च के आखिर तक यह क्षमता 49,000 यूनिट थी। कंपनी की योजना साल 2030 तक 6 नए डीजल SUV लॉन्च करने की है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान ट्रैक्टर इंडस्ट्री में सुस्ती के बावजूद कंपनी का फार्म इक्विपमेंट डिविजन की परफॉर्मेंस बेहतर रही है।

वित्त वर्ष 2024 में ट्रैक्टर सेक्टर के कमजोर आंकड़ों के बावजूद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस सेगमेंट अपनी लीडरशिप पोजिशन बरकारर रखी है। फाइनेंशियल ईयर 2024 में ट्रैक्टर सेगमेंट में कंपनी का शेयर 41.6 पर्सेंट रहा। इसके अलावा, इस दौरान ट्रैक्टर सेगमेंट से कंपनी के रेवेन्यू में 32 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। ऑटो सेगमेंट में मारुति सुजुकी का मार्केट कैपिटल सबसे ज्यादा यानी 4 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top