Uncategorized

रॉकेट बने डिफेंस कंपनियों के शेयर, मोदी सरकार के एक्सपोर्ट टारगेट से मिला तगड़ा बूस्ट

 

डिफेंस कंपनियों के शेयर शुक्रवार को रॉकेट बन गए हैं। डिफेंस कंपनियों के शेयरों में शुक्रवार को 20 पर्सेंट तक का उछाल आया है। इलेक्शन रिजल्ट्स वाले दिन 4 जून को कंपनियों के शेयर 21 पर्सेंट तक लुढ़क गए थे। पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोचीन शिपयार्ड, भारत डायनामिक्स और भारत फोर्ज लिमिटेड के शेयरों में 20 पर्सेंट तक का उछाल आया है। डिफेंस कंपनियों को डिफेंस सेक्टर के एक्सपोर्ट टारगेट से तगड़ा बूस्ट मिला है।

50000 करोड़ रुपये का टारगेट
डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने गुरुवार को घोषणा की थी कि सरकार अगले 5 साल में डिफेंस सेक्टर के एक्सपोर्ट्स को 50000 करोड़ रुपये पहुंचाना चाहती है। राजनाथ सिंह ने कहा, ‘पीएम मोदी ने एक बार फिर मुझे डिफेंस मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी दी है। हम एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं। हम डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग में भी आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं। हमने 21000 करोड़ रुपये से ज्यादा के डिफेंस इक्विपमेंट का एक्सपोर्ट किया है। हमारा लक्ष्य अगले पांच साल में इसे 50000 करोड़ रुपये तक ले जाने का है।’

20% चढ़ गए पारस डिफेंस के शेयर
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को 20 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 1157.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में पारस डिफेंस के शेयरों में 60 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। बीईएमएल लिमिटेड (BEML) के शेयर शुक्रवार को 17 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 4722.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 14 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 3874.65 रुपये पर जा पहुंचे हैं। भारत डायनामिक्स के शेयर 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1582.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। भारत फोर्ज के शेयरों में करीब 5 पर्सेंट और कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 5 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

23 बिलियन डॉलर के ऊपर पहुंच सकता है मार्केट
मोरडॉर इंटेलीजेंस के मुताबिक, साल 2024 में भारत के डिफेंस का मार्केट साइज 17.40 बिलियन डॉलर पहुंचने का अनुमान है। साल 2029 तक यह 23.05 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है। साल 2024-29 के बीच डिफेंस मार्केट 5.79 पर्सेंट सीएजीआर के हिसाब से बढ़ेगा। यह बात बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कही गई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top