Uncategorized

लगातार 8 दिन से रॉकेट की तरह बढ़ रहा यह शेयर, कंपनी के पास कई बड़े ऑर्डर

 

Endurance Tech stock return: ऑटो कंपोनेंट की कंपनी- एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बंपर उछाल है। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और भाव बढ़कर ₹3059.05 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं, 15 जून 2023 को यह शेयर 1511.60 रुपये के स्तर तक लुढ़क गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। यह शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर से 102 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है।

लगातार 8 दिन से तेजी

एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज के शेयर लगातार 8 कारोबारी दिन से बढ़ रहे हैं। इन आठ दिनों में शेयर लगभग 39 प्रतिशत बढ़ गया है। जून में 10 कारोबारी दिन के दौरान केवल एक दिन इस शेयर में निगेटिव रिटर्न देखने को मिला। कुल मिलाकर मौजूदा महीने में इसमें करीब 23 फीसदी की तेजी आई है।

कब कितना रिटर्न

साल 2024 में इस शेयर ने अब तक 58 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दर्ज की है। शेयर ने अब तक छह महीनों में से चार में पॉजिटिव रिटर्न दिया है। निवेशकों को मई महीने में 12 प्रतिशत और अप्रैल में 8.3 प्रतिशत का पॉजिटिव रिटर्न मिला।

मार्च में समाप्त तिमाही के दौरान एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज का प्रॉफिट साल-दर-साल 54 प्रतिशत बढ़कर (YoY) ₹210.2 करोड़ हो गया। वहीं, एक साल पहले की अवधि में यह ₹136.5 करोड़ था। इस बीच, कुल आय पिछले वर्ष के 2,255.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 20 प्रतिशत बढ़कर ₹2,711.3 करोड़ हो गई। वहीं, एबिटा 36.4 प्रतिशत बढ़कर ₹389.4 करोड़ हो गया। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का मार्जिन भी 173 आधार अंक बढ़कर 14.5 प्रतिशत हो गया।

कंपनी के पास बड़े ऑर्डर

एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज ने FY23-24 के लिए ₹8.50 प्रति इक्विटी शेयर (85 प्रतिशत भुगतान) का डिविडेंड भी घोषित किया। इसने FY24 के लिए भारत में ₹1199 करोड़ और यूरोप में 31 मिलियन यूरो के अहम ऑर्डर भी हासिल किए। प्रबंधन को उम्मीद है कि ऑर्डर बुक और बढ़ेगी। वित्त वर्ष 2025 के अनुमान के मुताबिक ऑर्डर बुक ₹1580 करोड़ होगी, जो वित्त वर्ष 2026 में बढ़कर ₹2380 करोड़ और वित्त वर्ष 2027 में ₹2690 करोड़ हो जाएगी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top