Uncategorized

एक महीने में 140000000 से ज्यादा शेयर खरीदे, म्यूचुअल फंड्स का इस कंपनी पर बड़ा दांव

 

म्यूचुअल फंड्स ने पिछले महीने मई में विंड एंड सोलर एनर्जी कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) पर जमकर दांव लगाया है। म्यूचुअल फंड्स ने मई में सुजलॉन एनर्जी के 14.21 करोड़ शेयर खरीदे हैं। 31 मई 2024 के आखिर तक म्यूचुअल फंड्स के पास सुजलॉन एनर्जी के टोटल 45.03 करोड़ शेयर हो गए हैं। 30 अप्रैल 2024 के आखिर में म्यूचुअल फंड्स के पास सुजलॉन एनर्जी के 30.81 करोड़ शेयर थे। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में यह बात नुवामा की रिपोर्ट के हवाले से कही गई है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 50.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।

HSBC म्यूचुअल फंड ने खरीदे 2.55 करोड़ शेयर
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर एक्सिस म्यूचुअल फंड के लिए टॉप न्यू एंट्री थे। वहीं, HSBC म्यूचुअल फंड ने सुजलॉन एनर्जी के करीब 2.55 करोड़ शेयर खरीदे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये शेयर 121 करोड़ रुपये की अनुमानित कीमत पर खरीदे गए हैं। पिछले महीने मई में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 15 पर्सेंट का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 31 पर्सेंट के करीब तेजी आई है।

अप्रैल, मई में म्यूचुअल फंड्स ने खरीदे सुजलॉन एनर्जी के 20 करोड़ शेयर
BSE पर उपलब्ध शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, 31 मार्च 2024 तक म्यूचुअल फंड्स की सुजलॉन एनर्जी में 1.86 पर्सेंट हिस्सेदारी थी। म्यूचुअल फंड्स के पास 25.26 करोड़ से ज्यादा शेयर थे। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा जुलाई में डिक्लेयर होंगे। म्यूचुअल फंड्स ने अप्रैल और मई इन 2 महीनों में सुजलॉन एनर्जी के करीब 20 करोड़ शेयर खरीदे हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले एक साल में 249 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 14 जून 2023 को 14.41 रुपये पर थे, जो कि 14 जून 2024 को 50 रुपये के पार पहुंच गए हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले 2 साल में 613 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top