ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया लिमिटेड ने QIP (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट) राउंड में 500 करोड़ रुपये जुटाए हैं। QIP को लॉन्च करने की घोषणा 10 जून को की गई थी और यह 13 जून को क्लोज हो गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बिडर्स (QIB) को 665 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 75.18 लाख से ज्यादा इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं, जो कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये के हैं। फ्लोर प्राइस 699.95 रुपये था और शेयरों को 34.95 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर जारी किया गया।
ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टिफायर्स इंडिया, हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरर है। QIP में हिस्सा लेने वाले इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए लॉक इन पीरियड 60 दिनों का है। कंपनी इस इश्यू से हासिल हुई आय का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च की फंडिंग, उधारी को चुकाने, वर्किंग कैपिटल की फंडिंग, इनऑर्गेनिक ग्रोथ की फंडिंग और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करना चाहती है।
Q4 में मुनाफा 4 गुना बढ़कर 41.62 करोड़
Transformers and Rectifiers (India) Ltd का जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 4 गुना बढ़कर 41.62 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 9.60 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कुल आय सालाना आधार पर बढ़कर 514 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 439.50 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का मुनाफा बढ़कर 47.01 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 42.35 करोड़ रुपये था। हालांकि कुल आय घटकर 1,300.50 करोड़ रुपये पर आ गई, जो वित्त वर्ष 2023 में 1,404.66 करोड़ रुपये थी। कंपनी के बोर्ड ने 20 पैसे प्रति शेयर का डिविडेंड देने का फैसला किया है।