Suzlon News: मार्क डेसाडेलेर (Marc Desaedeleer) ने विंड टर्बाईन बनाने वाली कंपनी सुजलॉन के स्वतंत्र निदेशक के पद से शनिवार 8 जून को इस्तीफा दे दिया था। मार्क ने कम्प्लॉयंस और पारदर्शिता से जुड़ी चिंताओं को लेकर कंपनी छोड़ी थी। सुजलॉन ने इन सभी आशंकाओं को खारिज कर दिया था। अब कंपनी ने 13 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि इसके कॉरपोरेट गवर्नेंस प्रैक्टिसेज के रिव्यू के लिए खेतान एंड कंपनी को नियुक्त किया गया है। सुजलॉन की ऑडिट कमेटी के चेयरमैन गौतम दोषी कंपनी के इसके सुझावों के मूल्यांकन का काम संभालेंगे। सुजलॉन ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ी तो समय-समय पर कुछ और सलाहकार भी नियुक्त किए जा सकते हैं।
Suzlon में क्या है दिक्कत?
स्वतंत्र निदेशक मार्क ने जब कंपनी छोड़ी थी तो उन्होंने कहा था कि जो भी दिक्कतें हैं, उसे कंपनी के चेयरमैन विनोद टांटी और बोर्ड के साथ साझा कर दिया गया है और उम्मीद है कि इस जानकारी का पॉजिटिव इस्तेमाल किया जाएगा। अब इसी मामले को लेकर प्रॉक्सी एडवायजरी सर्विस स्टेकहोल्डर्स एंपॉवरमेंट सर्विसेज (SES) ने मार्क के उठाए गए मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगा था। प्रॉक्सी एडवायजरी ने कहा कि बोर्ड का काम यह बताना है कि क्या उनके यहां का महौल इतना खराब है कि स्वतंत्र निदेशक कंपनी में रहते हुए इस पर आवाज न उठा सकें?
कैसी है शेयरों की सेहत?
सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले साल 23 जून 2023 को 13.28 रुपये के भाव पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस लेवल से 1 साल से भी कम समय में यह करीब 4 गुना उछलकर 4 जून 2024 को 52.19 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से फिलहाल यह 4.46 फीसदी डाउनसाइड 49.86 रुपये के भाव पर है।