Dividend Stock: शेयर बाजारों में आज वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST Industries Ltd) के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। कंपनी एक शेयर पर 150 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। गुरुवार को कंपनी के शेयर बाजार बंद होने के समय पर बीएसई में 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 4465.15 रुपये के लेवल पर थे।
1 शेयर पर 150 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी
वीएसटी इंडस्ट्रीज ने निवेशकों को बताया था कि एक शेयर पर 150 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला बोर्ड की तरफ से किया गया है। इस डिविडेंड की योग्यता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 14 जून 2024 निर्धारित किया गया था। जोकि आज है। यानी आज कंपनी अपने रिकॉर्ड बुक को देखेगी और जिन निवेशकों का नाम आज रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें डिविडेंड का लाभ मिलेगा।
इससे पहले 4 बार डिविडेंड चुकी है वीएसटी इंडस्ट्रीज
कंपनी ने आज से पहले 4 बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड कर चुकी है। आखिरी बार वीएसटी इंडस्ट्रीज 4 अगस्त को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 150 रुपये का डिविडेंड दिया गया था। वहीं, पहली बार कंपनी 20 जुलाई 2020 को एक्स-डिविडेंड ट्रेड की थी। तब योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 103 रुपये का फायदा हुआ था।
शेयर बाजारों में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?
पिछले एक महीने के दौरान इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले इन्वेस्टर्स को अबतक 35 प्रतिशत का लाभ मिला है। बता दें, बीते एक साल में वीएसटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों का भाव 31.4 प्रतिशत बढ़ा है।
वीएसटी इंडस्ट्रीज का 52 वीक हाई 4522.45 रुपये और 52 वीक लो लेवल 3159.90 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6895.05 करोड़ रुपये का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)