Markets

Bulk deals: मोतीलाल ओसवाल ने Senco Gold में खरीदी 0.5% हिस्सेदारी, L&T Finance समेत इन शेयरों में भी बल्क डील

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) इक्विटी ऑपर्च्युनिटी फंड ने आज 13 जून को बल्क डील के जरिए सेनको गोल्ड (Senco Gold) में 0.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। इसने 960 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर लगभग 3 लाख शेयर खरीदे। इस बीच आज सेनको गोल्ड के शेयरों में 1.30 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 964.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 7,493.40 करोड़ रुपये हो गया है।

अपाह कैपिटल मास्टर फंड ने सेनको गोल्ड में 0.6 फीसदी हिस्सेदारी या लगभग 5 लाख शेयर औसतन 960 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे। वहीं, इंडिया एकॉर्न ICAV ने सेनको गोल्ड में 0.81 फीसदी हिस्सेदारी या लगभग 5 लाख शेयर औसतन 960 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे।

सेलर्स की बात करें तो सैफ पार्टनर्स इंडिया IV लिमिटेड ने सेनको गोल्ड में 5.8 फीसदी हिस्सेदारी 960.02 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेची। इसने सेनको गोल्ड के करीब 45 लाख शेयर बेचे। 30 मार्च तक सैफ पार्टनर्स इंडिया IV के पास सेनको गोल्ड में 10.77 फीसदी हिस्सेदारी थी।

L&T Finance में भी बड़ी बल्क डील

प्रमोटर लार्सन एंड टुब्रो ने एलएंडटी फाइनेंस में 0.5 फीसदी हिस्सेदारी 170.6 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदी। इसने कंपनी के करीब 1.2 लाख करोड़ शेयर खरीदे। 30 मार्च तक लार्सन एंड टुब्रो की एलएंडटी फाइनेंस में 65.86 फीसदी हिस्सेदारी थी।

मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर पीटीई ने एलएंडटी फाइनेंस में 1.26 फीसदी हिस्सेदारी 170.6 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदी। इसने एलएंडटी फाइनेंस के करीब 3.1 करोड़ शेयर खरीदे। बीसी एशिया ग्रोथ इन्वेस्टमेंट्स ने 0.8 फीसदी हिस्सेदारी या करीब 2 करोड़ शेयर 170.6 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे।

India Shelter Finance Corporation समेत इन शेयरों में भी बल्क डील

मैडिसन इंडिया ऑपर्च्युनिटीज फंड ने इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन की 1.06 फीसदी हिस्सेदारी या करीब 11 लाख शेयर औसतन 665.11 रुपये प्रति शेयर पर बेचे। प्रमोटर पावर मेक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, लक्ष्मी सज्जा और ऐश्वर्या कुर्रा ने पावर मेक प्रोजेक्ट्स में 0.69 फीसदी, 0.52 फीसदी और 0.52 फीसदी हिस्सेदारी बेची। 30 मार्च तक, पावर मेक इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के पास 1.24 फीसदी, लक्ष्मी सज्जा के पास 12.2 फीसदी और ऐश्वर्या कुर्रा के पास कंपनी में 9.66 फीसदी हिस्सेदारी थी।

सिंट्रा इनविट इन्वेस्टमेंट्स बीवी ने आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में 220.22 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 4.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। डेगनहम इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड, अनाहेरा इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड और स्ट्रीटफोर्ड एंड इन्वेस्टमेंट पीटीई लिमिटेड ने आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में 0.81 फीसदी, 3.3 फीसदी और 0.23 फीसदी हिस्सेदारी बेची।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top