Uncategorized

कंस्ट्रक्शन से जुड़ी कंपनी को मिला ONGC से ऑर्डर, शेयर ने लगाई दौड़, बड़े ग्रोथ की उम्मीद

 

कंस्ट्रक्शन से जुड़ी दिग्गज कंपनी- लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड ने एक बड़ा ऑर्डर जीता है। कंपनी ने बताया कि भारत के पश्चिमी तट पर अपने दमन अपसाइड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट- वेलहेड प्लेटफॉर्म और पाइपलाइन (DUDP-WP) के लिए ओएनजीसी से एक ‘बड़ा’ ऑफशोर ऑर्डर जीता है। एलएंडटी के ऑर्डर का मूल्य ₹2,500 करोड़ से ₹5,000 करोड़ के बीच है। इस खबर के बीच सप्ताह के चौथे दिन एलएंडटी के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 2 फीसदी से ज्यादा बढ़ गई और भाव 3715 रुपये के स्तर पर पहुंचा गया। 3 जून 2024 को शेयर की कीमत 3,948 रुपये के स्तर तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

ऑर्डर की डिटेल

इस ऑर्डर के दायरे में चार वेलहेड प्लेटफार्मों की इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण, स्थापना और कमीशनिंग, 140 किलोमीटर की पाइपलाइन और पश्चिमी अपतटीय स्थान पर ताप्ती दमन ब्लॉक में संबंधित शीर्ष संशोधन शामिल हैं। बता दें कि इस साल मार्च के अंत में एलएंडटी कंस्ट्रक्शन की इमारतों और कारखानों ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में ₹2,500 करोड़ से ₹5,000 करोड़ तक के कई ऑर्डर जीते।

ऑर्डर और आय बढ़ने की उम्मीद

वित्तीय वर्ष 2025 के लिए एलएंडटी को वित्तीय वर्ष 2024 की तुलना में 10% अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद है। यह भी उम्मीद है कि पिछले वर्ष की तुलना में उसकी आय 15% बढ़ेगी। हालांकि, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए मार्जिन 8.25% रहने का अनुमान लगाया है।

एलएंडटी के पूर्णकालिक निदेशक और अध्यक्ष (एनर्जी) सुब्रमण्यम सरमा ने कहा- यह ऑर्डर एलएंडटी में ओएनजीसी के विश्वास को दर्शाता है और भारत की ऊर्जा सुरक्षा में योगदान करने के लिए एलएंडटी की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है।

मार्च तिमाही के नतीजे

वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में लार्सन एंड टुब्रो का प्रॉफिट 10.2 प्रतिशत बढ़कर 4,396.12 करोड़ रुपये रहा है। इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 3,986.78 करोड़ रुपये था। आय मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में 68,120.42 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 59,076.06 करोड़ रुपये थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top