Gainers & Losers : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 13 जून को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 204.33 अंक या 0.27 फीसदी बढ़कर 76,810.90 पर और निफ्टी 75.90 अंक या 0.33 फीसदी बढ़कर 23,398.90 के स्तर पर बंद हुआ है। श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ, डिविस लैब्स और एमएंडएम आज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। इनमें 3-5 फीसदी की तेजी आई। वहीं, एचयूएल, ब्रिटानिया, एक्सिस बैंक और आयशर मोटर्स निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे। इनमें 1-2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। आज इन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली है।
Paytm | CMP: Rs 432.90 | सैमसंग द्वारा भारत में यात्रा और मनोरंजन सेवाओं को सैमसंग वॉलेट में लाने के लिए भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी Paytm के साथ साझेदारी करने के बाद Paytm के शेयरों में 7.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इस शेयर में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बढ़त जारी रही।
Sobha | CMP: Rs 2,165 | कंपनी बोर्ड द्वारा राइट्स इश्यू के जरिए 2,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर जारी करने की पेशकश को हरी झंडी दिए जाने के बाद रियल्टी फर्म सोभा के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। राइट्स इश्यू की प्राइस 25 फीसदी की छूट के साथ 1,651 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय की गई है
Sugar stocks | सरकार द्वारा 2024-25 के लिए चीनी का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने पर विचार किए जाने की खबर के बीच श्री रेणुका शुगर्स, बलरामपुर चीनी मिल्स, डालमिया भारत शुगर, ईआईडी पैरी जैसे शेयरों में आज 13 फीसदी तक की तेजी आई।
Larsen & Toubro | CMP: Rs 3,702 | कंपनी द्वारा तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम से 2,500-5,000 करोड़ रुपये के महत्वपूर्ण ऑर्डर मिलने की घोषणा के बाद शेयरों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।
Sun TV Network | CMP: Rs 760.15 | पिछले कारोबारी सत्र में शेयर के 52-हफ्ते के हाई पर पहुंचने के बाद निवेशकों द्वारा स्टॉक में मुनाफावसूली की गई जिसके चलते आज इस स्टॉक में 2.4 फीसदी की गिरावट आई। पिछले कारोबारी सत्र में शेयर में करीब 6 फीसदी की तेजी आई थी।
Whirlpool India | CMP: Rs 1,790 per share | 13 जून को हिंदुस्तान यूनिलीवर के साथ साझेदारी में सर्फ एक्सेल के लिए एक नए बाजार गठबंधन की घोषणा के बाद शेयर ने 52 सप्ताह के नए हाई 1,827 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया।
Insurance stocks | भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा कंपनियों को दूसरे या तीसरे वर्ष के बजाय पहले वर्ष से ही सरेंडर वैल्यू (एसवी) देने के आदेश के बावजूद 13 जून को जीवन बीमा शेयरों में तेजी आई। एलआईसी, एचडीएफसी लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के शेयरों में 2 फीसदी तक की तेजी आई।
Saksoft | CMP: Rs 293.40 | कंपनी द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद कि उसने डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी ऑग्मेंटो लैब्स प्राइवेट में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है, शेयर में 12.5 फीसदी की तेजी आई।
Oracle Financial Services Software Ltd | CMP: Rs 9,700 | ओरेकल फाइनेंशियल के शेयरों में आज 11.95 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 9,617.10 रुपये पर पहुंच गया। ओरेकल फाइनेंशियल की मूल कंपनी ओरेकल कॉर्प ने अमेरिका में मजबूत अर्निंग की सूचना दी है। इसके चलते ओरेकल फाइनेंशियल के शेयरों में तेजी आई।
Venus Remedies | CMP: Rs 376 | वीनस रेमेडीज को यूनिसेफ से बीटा लैक्टम एंटीबायोटिक्स की सप्लाई के लिए एक टेंडर में अपने एंटीबायोटिक उत्पाद, सेफ्ट्रिएक्सोन के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद शेयरों में 6.1 फीसदी की तेजी आई। सेफ्ट्रिएक्सोन एक प्रकार की एंटीबायोटिक दवा है जिसका इस्तेमाल जीवाणु संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।