Markets

Oracle Financial Services के शेयर 52-वीक हाई पर, पेरेंट कंपनी ने जारी किए उम्मीद से बेहतर नतीजे

ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर के शेयरों में आज 13 जून को 10 फीसदी से अधिक की दमदार रैली आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 10.59 फीसदी की बढ़त के साथ 9681.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में स्टॉक ने 9681.55 रुपये के अपने 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, इसकी पेरेंट कंपनी ओरेकल कॉर्प ने अमेरिका में मजबूत आय की घोषणा की है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 83,947 करोड़ रुपये हो गया है।

Oracle Corp का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर

ओरेकल कॉर्प ने उम्मीद से बेहतर बुकिंग की जानकारी दी और अपने टेक कंपटीटर्स के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की। तिमाही के दौरान Oracle का कुल शेष परफॉर्मिंग ऑब्लिगेशन 44 फीसदी बढ़कर 31 मई को समाप्त तिमाही में 98 अरब डॉलर हो गया, जो 73.9 अरब डॉलर के औसत अनुमान को पार कर गया।

ओरेकल की क्लाउड यूनिट से रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 42 फीसदी बढ़कर 2 अरब डॉलर हो गया। कुल रेवेन्यू 3.3 फीसदी बढ़कर 14.3 अरब डॉलर हो गया। 2014 से ओरेकल फाइनेंशियल ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 2100 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है।

ओरेकल की हालिया सफलताओं को इसकी हेल्थ यूनिट से सपोर्ट मिला है, जिसमें Cerner भी शामिल है, जो एक इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड बिजनेस है जिसे जून 2022 में 28 अरब डॉलर में अधिग्रहित किया गया था।

कैसा रहा है Oracle Financial Services के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में 24 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 131 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 122 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 148 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में स्टॉक में 274 फीसदी का उछाल आया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top