Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में गुरुवार (13 जून) को जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है. सोना MCX पर 400 से ज्यादा रुपये की गिरावट लेकर खुला था और पहले कारोबारी घंटे में 600 रुपये नीचे गिर गया था. वहीं चांदी तो 2000 रुपये का नुकसान लेकर खुली थी, लेकिन गिरावट बढ़ी और ये 2100 रुपये के नुकसान पर चल रही थी.
भारतीय वायदा बाजारों में आज सुबह 10 बजे के आसपास गोल्ड 634 (-0.88%) की गिरावट लेकर 71,336 पर पहुंच गया था. कल ये 71,970 पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 2125 रुपये (-2.35%) की गिरावट के साथ 88,320 पर चल रही थी. बुधवार को इसकी क्लोजिंग 90,445 पर हुई थी.