Stock Market Close for 3 days: हफ्ते के अंत और नए हफ्ते की शुरुआत में शेयर बाजार तीन दिन लगातार बंद रहने वाला है। जून में लगातार 3 दिन 15 जून शनिवार, 16 जून रविवार, 17 जून सोमवार को बंद रहने वाला है। दरअसल, सोमवार 17 जून को बकरीद के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है। ऐसे में शेयर बाजार 15 से 17 जून तक लगातार 3 दिन बंद रहने वाला है। बकरीद के दिन ट्रेडिंग हॉलिडेज पर इक्विटी सेक्टर, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। इसके अलावा पब्लिक हॉलिडेज पर, कैपिटल मार्केट और फ्यूचर व ऑप्शंस सेगमेंट में भी कारोबार नहीं होगा।
15 से 17 जून तक बंद रहेगा शेयर बाजार
जून महीने में शेयर बाजार BSE (Bombay Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange), शनिवार व रविवार के अलावा और एक दिन बंद रहने वाले है। शनिवार और रविवार के अलावा जून महीने में शेयर बाजार की छुट्टी 17 जून को बकरीद के दिन होगी। 17 जून को सोमवार है जब शेयर बाजार सीधे तीन दिन यानी 15 से 17 जून तक बंद रहेगा।
जून में शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट
17 जून 2024- बकरीद – जून में लगातार 3 दिन 15 जून शनिवार, 16 जून रविवार, 17 जून सोमवार को बंद रहने वाला है।
जून में कितने बचे हैं शनिवार और रविवार
15 जून: शनिवार
16 जून: रविवार
22 जून: शनिवार
23 जून: रविवार
शेयर मार्केट हॉलिडे
17 जुलाई 2024: बुधवार, मोहर्रम
15 अगस्त 2024: गुरुवार, स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष
2 अक्टूबर 2024: बुधवार, महात्मा गांधी जयंती
1 नवंबर 2024: शुक्रवार, दिवाली लक्ष्मी पूजन
15 नवंबर 2024: शुक्रवार, गुरुनानक जयंती
25 दिसंबर 2024: बुधवार, क्रिसमस
इसके अलावा पांच अन्य छुट्टियां 2024 में वीकेंड के दौरान होंगी
21 अप्रैल 2024 रविवार, श्री महावीर जयंती
7 सितंबर 2024 शनिवार, गणेश चतुर्थी
12 अक्टूबर 2024 शनिवार, दशहरा
2 नवंबर 2024 शनिवार, दिवाली-बालिप्रतिपदा