Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी आज 12 जून को लाल निशान में कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबित, निफ्टी इंडेक्स आज 43 अंकों की गिरावट के साथ खुल सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में ट्यूब इनवेस्टमेंट ऑफ इंडिया से लेकर HCL टेक तक शामिल हैं।
1. एचसीएल टेक (HCL Tech)
कंपनी को 27.8 करोड़ डॉलर (करीब 2,323 करोड़ रुपये) का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर जर्मनी के कोऑपरेटिव प्राइमरी बैंक, डॉयचे एपोथेकर-अंड अर्ज्टेबैंक ईजी (ApoBank) से मिला है। यह ऑर्डर 7.5 सालों में पूरा करना है।
2. ट्यूब इनवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया (Tube Investments of India)
कंपनी और इसकी सहायक कंपनी TI क्लीन मोबिलिटी ने GEF के साथ एक समझौता किया है। इस समझौते के तहत TI क्लीन मोबिलिटी में 160 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कंपलसरी कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयर्स को सब्सक्राइब किया जाएगा।
3. बीएंडए पैकेजिंग इंडिया (B&A Packaging India)
कंपनी को 10.56 करोड़ रुपये का एक GST डिमांड नोटिस मिला है। यह नोटिस भुवनेश्वर के एडिशनल डायरेक्टर, DGGI ऑफिस से भेजा गया है। कंपनी पर माल की बाहरी सप्लाई पर कम GST भुगतान का आरोप है।
4. स्पेक्ट्रम फूड्स (Spectrum Foods)
कंपनी ने अप्रत्याशित चुनौतियों के कारण 11 जून को खुलने वाले कॉल मनी नोटिस इश्यू को टाल दिया है।
5. एलटीआई माइंडट्री (LTI Mindtree)
कंपनी ने KSA और मिडिल ईस्ट देशों में विस्तार करने की योजना के तहत सऊदी अरब के रियाद में अपने रिजनल ऑफिस का उद्घाटन किया है।
6. कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India)
केदार लेले 1 अक्टूबर से कैस्ट्रॉल इंडिया के वाइस-प्रेसिडेंट के रूप में शामिल होंगे।
7. भारती एयरटेल (Castrol India)
कंपनी ने FCCBs धारकों को 518 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के कनवर्जन प्राइस पर 6,934,266 शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी है।
8. विप्रो (Wipro)
कंपनी ने Lab45 नामक एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। यह इंडस्ट्री को विभिन्न सॉल्यूशंस मुहैया कराने के लिए GenAI, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग तकनीकों का लाभ उठाता है।
9. एरिस लाइफसाइंसेज (Eris Lifesciences)
कंपनी ने स्विस पैरेंटरल्स लिमिटेड में अपने प्रमोटरों से 19 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
10. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services)
कंपनी ने योग्य शेयरधारकों को 44,77,82,709 इक्विटी शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है।