Uncategorized

नवरत्न शेयर में 6 महीने में पैसा डबल, अब कंपनी को मिला 878 करोड़ रुपये का काम

 

नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (NBCC) के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त उछाल आया है। एनबीसीसी के शेयर मंगलवार को 9 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 156.55 रुपये पर बंद हुए हैं। कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC के शेयरों में यह तेजी 878 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स मिलने की वजह से आई है। कंपनी को यह ऑर्डर गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर्स से मिले हैं। एनबीसीसी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 176.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 38.10 रुपये है।

कंपनी को मिले ऑर्डर के डीटेल्स
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि उसे कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड से 700 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर में 17.4 एकड़ जमीन का डिवेलपमेंट किया जाना है। इसके अलावा, एनबीसीसी को ऑयल इंडिया लिमिटेड से 99.84 करोड़ रुपये वैल्यू का ऑर्डर मिला है। कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज और इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) से भी ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर की कंबाइंड वैल्यू 78.33 करोड़ रुपये है।

6 महीने से कम में दोगुना हुआ निवेशकों का पैसा
नवरत्न कंपनी एनबीसीसी (NBCC) के शेयरों में 6 महीने से कम में ही निवेशकों का पैसा दोगुना हो गया है। एनबीसीसी के शेयर 20 दिसंबर 2023 को 75.30 रुपये पर थे। कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर 11 जून 2024 को 156.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अब तक NBCC के शेयरों में करीब 92 पर्सेंट की तेजी आई है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को कंपनी के शेयर 81.79 रुपये पर थे। एनबीसीसी के शेयर 11 जून 2024 को 156.55 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 275 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 12 जून 2023 को 41.73 रुपये पर थे, जो कि 11 जून 2024 को 155 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top