Mamaearth Shares Price: मामाअर्थ की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयर आज 11 जून को एक ब्लॉक डील के बाद 4.5 फीसदी तक गिर गए। इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के करीब 291 करोड़ रुपये के शेयरों का लेनदेन हुआ। शेयर बाजार खुलते ही मामाअर्थ के 66.20 लाख शेयरों को खरीदा बेचा गया, जो कंपनी की करीब 2 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। ब्लॉक डील में इन शेयरों को 439 रुपये के औसत भाव पर बेचा गया, जो इसके सोमवार के बंद भाव से करीब 4 फीसदी का डिस्काउंट था। मनीकंट्रोल इस लेनदेन में शामिल दोनों पक्षों की तुरंत पहचान नहीं कर सका।
हालांकि हमारे सहयोगी CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि इस डील के जरिए फायरसाइड वेंचर्स और सोफिना वेंचर्स ने कंपनी में अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेची है। रिपोर्ट के मुताबिक, फायरसाइड वेंचर्स और सोफिना वेंचर्स एक ब्लॉक डील के जरिए मामाअर्थ की 2 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने की सोच रहे थे और वे इसके जरिए करीब 273.2 करोड़ रुपये जुटाना चाहते थे।
हालांकि इन दोनों निवेशकों ने अपनी कितनी-कितनी हिस्सेदारी बेची है, तत्काल इसका पता नहीं चल सका था
कंपनी के हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, फायरसाइड वेंचर्स इन्वेस्टमेंट फंड के पास होनासा कंज्यूमर की 5.28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वहीं सोफिना वेंचर्स के पास कंपनी की 6.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
NSE पर दोपहर 1 बजे के करीब मामाअर्थ के शेयर 4.30 फीसदी की गिरावट के साथ 438.40 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयरों में महज 2.69 फीसदी की तेजी आई है। जबकि इसके मुकाबले निफ्टी इंडेक्स इस दौरान करीब 7.52 फीसदी बढ़ा है।
होनासा कंज्यूमर ने हालिया मार्च तिमाही में 30.47 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था। यह किसी एक तिमाही में कंपनी को हुआ अब तक का सबसे अधिक मुनाफा है। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी 161.75 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। वहीं कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 21.5 प्रतिशत बढ़कर 471.09 करोड़ रुपये रहा।
डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।