Markets

Jio Financial: जियो फाइनेंशियल का शेयर होगा निफ्टी में शामिल! जोमैटो और ट्रेंट भी दावेदार, ब्रोकरेज ने जताया अनुमान

ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल का अनुमान है कि अगर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) और जोमैटो (Zomato) के शेयर को फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) में शामिल किया जाता है तो ये शेयर जल्द ही निफ्टी इंडेक्स में भी शामिल हो सकते हैं। ब्रोकरेज के अनुसार, ट्रेंट लिमिटेड को भी निफ्टी में शामिल किए जाने की उम्मीद है। वहीं अगर जियो फाइनेंशियल्स और जोमैटो को F&O में नहीं जोड़ा जाता है, तो उस स्थिति में ब्रोकरेज का अनुमान है कि ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर निफ्टी इंडेक्स में शामिल हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर एलटीआई माइंडट्री (LTI Mindtree) और डिविज लैबोरेटरीज (Divis Laboratories) के शेयर इंडेक्स से बाहर हो सकते हैं।

दरअसल आगामी अगस्त महीने में निफ्टी इंडेक्स में बदलाव यानी रीबैलेंसिंग का ऐलान किया जाएगा और यह सितंबर से प्रभावी हो जाएगा। निफ्टी रीबैलेंसिंग के लिए शेयरों के 1 फरवरी से 31 जुलाई तक के औसत फ्री फ्लोट मार्केट कैप पर विचार किया जाता है।

दिलचस्प बात यह है कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और जोमैटो का औसत फ्री फ्लोट मार्केट कैप, ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स से भी ज्यादा है। एनालिस्ट्स का अनुमान है कि प्रस्तावित बदलावों के मुताबिक, करीब 78 शेयरों को फ्यूचर्स और ऑप्शंस में शामिल किया जा सकता है। वहीं 25 शेयरों को फ्यूचर्स और ऑप्शंस सेगमेंट से हटाया जा सकता है

नुवामा अल्टरनेटिव एंड क्वांटिटेटिव रिसर्च ने एक रिपोर्ट में इन 78 संभावित स्टॉक की पहचान की है। इसमें जोमैटो, यस बैंक, जियो फाइनेंशियल, एनएचपीसी, अदाणी ग्रीन सहित कई दूसरे शामिल हैं।

इससे पहले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 30 मई को अपने ‘JioFinance App का बीटा वर्जन लॉन्च करने का ऐलान किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सब्सिडियरी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह बेहद आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस ऐप है, जो डेली फाइनेंस और डिजिटल बैंकिंग में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ‘यह ऐप डिजिटल बैंकिंग, UPI ट्रांजैक्शंस, बिल सेटलमेंट, इंश्योरेंस एडवाइजरी को इंटिग्रेट करता है यानी इन सभी चीजों के लिए यह एकमात्र यूजर फ्रेंडली इंटरफेस होगा। ‘जियो फाइनेंस’ ऐप फाइनेंशिल टेक्नोलॉजी से जुड़े सभी यूजर्स की जरूरतें पूरा करेगा और आपका मनी मैनेजमेंट उंगलियों पर होगा।’

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top