इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी जेबीएम ऑटो के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। जेबीएम ऑटो के शेयर मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में करीब 4 पर्सेंट की तेजी के साथ 2119.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। जेबीएम ऑटो (JBM Auto) के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ी घोषणा के बाद आई है। जेबीएम ऑटो ने बताया है कि उसकी इकाई जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने मैक्वॉयरी ग्रुप की कंपनी MUON इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक डील की है। यह समझौता 2000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें तैनात करने के लिए है।
2000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें तैनात करेगी कंपनी
जेबीएम ऑटो (JBM Auto) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जेबीएम ऑटो लिमिटेड की सहायक कंपनी जेबीएम इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड ने मैक्वॉयरी ग्रुप कंपनी MUON इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एग्रीमेंट पर दस्तखत किए हैं।’ मैक्वॉयरी ग्रुप ने भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म Vertelo शुरू किया है, जो कि फाइनेंसिंग, फ्लीट मैनेजमेंट और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सॉल्यूशंस ऑफर करेगा। कंपनी ने बताया है कि इस एग्रीमेंट के तहत जेबीएम को अगले कुछ साल में 2000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें डिप्लॉय करनी हैं। यह इलेक्ट्रिक बसें 9 मीटर, 12 मीटर और दूसरे वेरिएंट्स की हैं।
एक साल में 125% से ज्यादा चढ़े कंपनी के शेयर
जेबीएम ऑटो (JBM Auto) के शेयर एक साल में 125 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। जेबीएम ऑटो के शेयर 12 जून 2023 को 921.70 रुपये पर थे, जो कि 11 जून 2024 को 2119.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में जेबीएम ऑटो के शेयरों में 55 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। बस बनाने वाली कंपनी के शेयर 11 दिसंबर 2023 को 1345.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 जून 2024 को 2119.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2417.30 रुपये है। वहीं, जेबीएम ऑटो के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 915.15 रुपये है।
जेबीएम ग्रुप के हैं 40 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
जेबीएम ग्रुप (JBM Group) गुड़गांव स्थित इलेक्ट्रिक बस मैन्युफैक्चरर है। कंपनी के पोर्टफोलियो में ऑटोमोटिव, इंजीनियरिंग एंड डिजाइन सर्विसेज, रिन्यूएबल एनर्जी, रेलवे एंड ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर शामिल हैं। ग्रुप के 40 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स और 4 इंजीनियरिंग एंड डिजाइन सेंटर्स हैं।