मई में इक्विटी म्यूचुअल फंडों में रिकॉर्ड निवेश हुआ। इस दौरान, म्यूचुअल फंडों में निवेश 83.46 पर्सेंट बढ़कर 34,697 करोड़ रुपये हो गया। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) की तरफ से 10 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई में लगातार 39वें महीने ओपन-एंडेड इक्विटी फंड में म्यूचुअल फंडों का इनफ्लो पॉजिटव जोन में रहा। मई 2024 में पहली इक्विटी म्यूचुअल फंडों में नेट निवेश 30,000 करोड़ रुपये के पार चला गया।
म्यूचुअल फंड फ्लो के कारण निफ्टी में तेजी
मई में नेट इक्विटी म्यूचुअल फंड फ्लो अप्रैल 2019 के बाद से सबसे ज्यादा है। इससे पहले के आंकड़े उपलब्ध नहीं है। AMFI ने साल 2019 से मौजूदा फॉर्मेट में मासिक म्यूचुअल फंड फ्लो की रिपोर्ट करना शुरू किया था। पिछले 39 महीनों में निफ्टी 50 में म्यूचुअल फंड फ्लो के कारण लगभग 55 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। हाई वैल्यूएशन की चिंताओं के बावजूद मई में स्मॉल-कैप में निवेश 23.4 पर्सेंट बढ़कर 2,725 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मिड-कैप फंड में फ्लो 45.3 पर्सेंट बढ़कर 2,606 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच, लार्ज-कैप में निवेश लगभग दोगुना होकर 663 करोड़ रुपये हो गया।
SIP में लगातार बढ़ रहा निवेश
सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से निवेश मई में बढ़कर 20,904 करोड़ हो गया, जो अप्रैल में 20,371 करोड़ था। अप्रैल 2024 में ही SIP ने पहली बार 20,000 करोड़ का आंकड़ा पार किया। हाइब्रिड फंड कैटगरी में कुल 17,990.67 करोड़ रुपये का नेट फ्लो देखा गया। अन्य स्कीमों की बात करें, तो संबंधित अवधि में इंडेक्स फंड का नेट इनफ्लो 4,490.35 करोड़ रुपये रहा, जबकि गोल्ड एक्सचेंज ट्रे़डेड फंड (ETFs) की नेट खरीदारी 827.43 करोड़ रुपये रही।
मई में इक्विटी और डेट फंडों में तेजी की वजह से संबंधित अवधि में ओपन एंडेड म्यूचुअल फंडों का नेट इनफ्लो 1.11 लाख करोड़ रुपये रहा। पिछले महीने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल एसेट्स अंडर मैनेजमेंट 58.91 लाख करोड़ रुपये रहा। अप्रैल में यह आंकड़ा 57.26 लाख करोड़ रुपये था।