Markets

Gainers & losers: सरकार में पोर्टफोलियो बंटवारे से पहले बाजार में कंसोलिडेशन, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & losers : नई सरकार में पोर्टफोलियो बंटवारे से पहले बाजार में आज कंसोलिडेशन देखने को मिला है। रिकॉर्ड हाई हिट करने के बाद सेंसेक्स-निफ्टी ऊपर से फिसलकर बंद हुए हैं। मिडकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। रियल्टी, फार्मा और PSU बैंकिंग इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए हैं। FMCG,तेल-गैस इंडेक्स भी हल्की बढ़त पर बंद हुए हैं। वहीं, IT और मेटल शेयरों में दबाव देखने को मिला है। रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 83.51 के स्तर पर बंद हुआ है।

सेंसेक्स 203 अंक गिरकर 76490 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 31 अंक गिरकर 23259 के स्तर पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 22 अंक गिरकर 49781 पर बंद हुआ है। मिडकैप 41 अंक चढ़कर 53236 पर बंद हुआ है। आज सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में बिकवाली रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में खरीदारी रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में खरीदारी रही। इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल-

Heritage Foods | CMP: Rs 696| एक्सचेंजों पर 319.60 करोड़ रुपये के बड़े सौदे के बाद हेरिटेज फूड्स आज 5.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। यह लेनदेन 725 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुआ है जो पिछले बंद भाव से लगभग 10 फीसदी ज्यादा है।

Raymond | CMP: Rs 2,560 | कंपनी के रियल एस्टेट डिवीजन को मुंबई के बांद्रा में पुनर्विकास परियोजना के लिए पसंदीदा डेवलपर घोषित किए जाने के बाद शेयरों में 3.5 फीसदी की उछाल दर्ज की गई। इस परियोजना से 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की आय होने का अनुमान है।

IRB Infra | CMP: Rs 70.25 | आईआरबी इंफ्रा में आज 8.5 फीसदी की गिरावट आई है। निवेशकों ने इस काउंटर में हाल ही में आए उछाल के बाद आंशिक मुनाफावसूली की है। पिछले महीने शेयर में 13फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई थी। इसके बाद निवेशकों के लिए इस स्टॉक में मुनाफावसूली आई है। टोल कलेक्शन में बढ़त और टोल टैरिफ में संशोधन के चलते स्टॉक में तेजी आई है।

Wardwizard Innovations & Mobility Limited | CMP: Rs 62.71 | इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड के शेयरों में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और यह आज अपर सर्किट पर पहुंच गया। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की कि उसे फिलीपींस स्थित कंपनी बेउला इंटरनेशनल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन से 1.29 बिलियन डॉलर (10,768 करोड़ रुपये) का बड़ा ऑर्डर मिला है।

Suzlon Energy | CMP: Rs 47.4 | कंपनी के स्वतंत्र निदेशक मार्क डेसेडेलेर के 8 जून से कंपनी के निदेशक पद से इस्तीफा देने के कारण शेयर में 5 फीसदी की गिरावट आई। डेसेडेलेर ने अपने त्यागपत्र में कहा कि कई ऐसे हालात थे, जहां सुजलॉन एनर्जी द्वारा लागू किए गए कॉर्पोरेट गवर्नेंस के मानक उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं थे।

KEC International | CMP: Rs 809 | केईसी इंटरनेशनल के शेयरों की कीमत में 5.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी को अपने विभिन्न सेगमेंटों से संबंधित 1,061 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं।

RailTel Corporation of India | CMP: Rs 384.55 | रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज से 81 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में 1.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है।

Mphasis | CMP: Rs 2,398 | एमफैसिस के शेयरों में आज 3 फीसदी की गिरावट आई है। स्टॉक में 2.95 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील (15.6 प्रतिशत हिस्सेदारी ) हुई । यह लेनदेन 2,392 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर हुआ है। यह सौदा कुल 7,066 करोड़ रुपये में हुआ है।

Rallis India | CMP: Rs 313 | एनएसई पर ये शेयर 11 फीसदी की तेजी के साथ 321.00 रुपये के नए 52-वीक हीई पर पहुंच गया। रैलिस इंडिया टाटा केमिकल्स की सहायक कंपनी है और टाटा समूह का हिस्सा है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top