KEC International Share Price: इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन दिग्गज केईसी इंटरनेशनल का शेयर 10 जून को करीब 8 प्रतिशत तक उछला। कंपनी ने पिछले सप्ताह के अंत में शेयर बाजारों को बताया था कि उसे विभिन्न कारोबारों के तहत 1,061 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। इस अपडेट के बाद सोमवार को शेयर में जमकर खरीद हो रही है। केईसी इंटरनेशनल का शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 817.90 रुपये पर खुला।
दिन में यह पिछले बंद भाव से करीब 8 प्रतिशत तक चढ़ा और 829 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 21000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 838.25 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 526.05 रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 36 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुई है।
किस बिजनेस को मिला कौन सा ऑर्डर
KEC International ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा है कि इसके ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस को भारत, ईस्ट एशिया पैसिफिक और अमेरिका में T&D प्रोजेक्ट्स के लिए ऑर्डर मिले हैं। रेलवे बिजनेस को भारत में टेक्नोलॉजिकली इनेबल्ड/कनवेंशनल सेगमेंट्स में ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के केबल बिजनेस को कंडक्टर्स और केबल्स की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिले हैं।
जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 51.88 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 48.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 11.58 प्रतिशत और मुनाफा 110.27 प्रतिशत बढ़ गया।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। stock market news की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।