Mphasis Ltd Share Price: एमफेसिस के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में गिरावट की वजह ब्लॉक डील बना है। 2.95 करोड़ शेयर जोकि कंपनी में हिस्सेदारी के 15.6 प्रतिशत के बराबर है। यह ब्लॉक डील 2392 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हुआ है। पूरा ट्रांजैक्शन 7066 करोड़ रुपये के बराबर है।
बीएसई में कंपनी के शेयर 2394 रुपये के लेवल पर खुला था। कंपनी के शेयर 4.50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 2356.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। किसने शेयर बेचा है और किसने खरीदा है यह आधिकारिक तौर पता नहीं चल पाया है। इस डील में 180 दिन का लॉक इन पीरियड है।
ब्लैकस्टोन के शेयर बेचने की चर्चा
सीएनबीसी-टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्लैकस्टोन 10.60 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेच सकता है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी 2350 रुपये के हिसाब से ये हिस्सेदारी बेच सकता है। बता दें, ब्लैकस्टोन की कंपनी में मार्च 2024 तक कुल हिस्सेदारी 55.45 प्रतिशत थी। अगर यह ट्राजैक्शन होता है तो हिस्सेदारी घटकर 40.40 प्रतिशत ही रह जाएगी। ब्लैकस्टोन कंपनी के प्रमोटर्स हैं।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा
पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 27 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 महीने में स्टॉक का भाव 5.4 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 2835 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1807 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 44,744.64 करोड़ रुपये का है।
कंपनी में म्युचुअल फंड्स की कुल हिस्सेदारी मार्च 2024 तक 13.88 प्रतिशत है। कंपनी में दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक हिस्सेदारी 13.61 प्रतिशत से बढ़कर 13.88 प्रतिशत पहुंच गया था।