Your Money

Business Idea: आज के दौर का यह हॉट बिजनेस, फौरन कर देगा जेब गर्म, ऐसे करें शुरू

देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। बहुत से लोगों में नौकरी की चाहत हमेशा बनी रहती है। ऐसे में अगर आपको नौकरी नहीं मिल रही है। टेंशन की जरूरत नहीं है। हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया दे रहे हैं। जो आज कल सबसे बड़ा हॉट बिजनेस है। गांव की गली नुक्कड़ से लेकर शहरों तक इसकी भारी मांग है। हम आपको बता रहे हैं मोबाइल लैपटॉप रिपेयर (Mobile Laptop Repair बिजनेस के बारे में। दिनों दिन मोबाइल- लैपटॉप की जरूरतें बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में इस बिजनेस में बंपर कमाई की पूरी संभावना है।

लैपटॉप और मोबाइल के बढ़ते चलन के कारण ही इनकी रिपेयरिंग करने वालों की मांग भी बढ़ रही है। लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग हाथ का हुनर है। यह बिजनेस शुरू करने से पहले आपको इनके बारे में सारी जानकारियां होनी चाहिए। इसके अलावा ऑनलाइन भी लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग सीखा जा सकता है। लेकिन किसी संस्‍थान में जाना ज्‍यादा अच्‍छा रहता है। कोर्स करने के बाद अगर आप कुछ समय के लिए किसी रिपेयरिंग सेंटर पर काम कर लेंगे तो यह सोने पर सुहागा होगा।

लैपटॉप रिपेयर का बिजनेस ऐसे करें शुरू 

जब आप लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग में पूरी तरह एक्सपर्ट हो जाएं। तब अपना रिपेयरिंग सेंटर खोल लेना चाहिए। लैपटॉप रिपेयरिंग सेंटर ऐसी जगह खोलना चाहिए जहां लोग आसानी से पहुंच सके। ऐसी जगह खोले जहां ज्यादा कंप्यूटर रिपेयरिंग सेंटर मौजूद न हों। अपने सेंटर के प्रचार के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। इससे ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को पता चलेगा कि उनके आसपास ही रिपेयरिंग सेंटर खोला है। इससे ग्रहकों में इजाफा होने की संभावना है। लैपटॉप और मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर खोलने पर शुरुआत में आपको बहुत ज्‍यादा सामान रखने की आवश्‍यकता नहीं होगी। आपको खराब उपकरण ठीक करके ही देने हैं। इसलिए आपको बस कुछ जरूरी हार्डवेयर ही अपने पास रखने होंगे। मदर बोर्ड, प्रोसेसर, रैम, हार्ड ड्राइव और साउंड कार्ड जैसी चीजों को बड़ी मात्रा में रखने की आवश्‍यकता नहीं होगी। इसकी वजह ये है कि इन्‍हें आसानी से तुरंत भी मंगाया जा सकता है।

जानिए कितनी होगी कमाई

किसी कस्बे या शहर में आप रिपेयरिंग सेंटर खोलते हैं तो मोटी कमाई की जा सकती है। कंप्‍यूटर रिपेयरिंग सेंटर की शुरुआत 2 से 4 लाख रुपये खर्च कर की जा सकती है। रिपेयरिंग के अलावा बाद में आप लैपटॉप और मोबाइल की सेल भी आसानी से कर सकते हैं। मोबाइल और लैपटॉप रिपेयरिंग की फीस काफी ज्‍यादा होती है। इससे आप 70-80 हजार रुपये महीना आसानी से भी कमा सकते हैं। कमाई काम मिलने पर निर्भर करती है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top