RVNL Share: रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के शेयर पिछले कई सेशंस से ट्रेड में हैं। महीनेभर में यह शेयर 45% चढ़ा है और छह महीने में रेलवे का यह शेयर 111% चढ़ गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे लगातार मिल रहे ऑर्डर मिले हैं। इस सप्ताह आरवीएनएल को 1,450 करोड़ रुपये के बड़े ऑर्डर मिले हैं। हाल ही में आरवीएनएल को नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) से 495 करोड़ रुपये का भारी ऑर्डर मिला है। इसके बाद बीते शुक्रवार को इसमें 3 प्रतिशत तक की तेजी देखी गई थी और एनएसई पर यह शेयर 382 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।
क्या है डिटेल
पीएसयू को 5 जून को “पूर्वी रेलवे के आसनसोल डिवीजन के तहत सीतारामपुर बाई पास लाइन के निर्माण” के लिए पूर्वी रेलवे से एक और ऑर्डर मिला था। परियोजना की लागत 390.97 करोड़ रुपये है और इसे अगले 24 महीनों में पूरा किया जाना है। कुल मिलाकर इस सप्ताह आरवीएनएल को 1,450 करोड़ रुपये के बड़े ऑर्डर मिले हैं।
आरवीएनएल के डायरेक्टर (ऑपरेशंस) राजेश प्रसाद ने ईटी नाउ स्वदेश से बातचीत में कहा कि कंपनी की नजर 1 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक पर है। उन्होंने कहा कि FY25 में हम 23,000+ करोड़ रुपये की टॉपलाइन और 1,600-1,700 करोड़ रुपये की बॉटमलाइन हासिल कर सकते हैं। हमारी नजर 1 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर बुक पर है। हम कम से कम 4-5 और देशों में कारोबार करना चाहते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, “हम विदेश में अधिक से अधिक ऑर्डर पाने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं।” बता दें कि 31 मार्च, 2024 तक आरवीएनएल के पास 85,000 करोड़ रुपये की ऑर्डर बुक थी।
शेयरों के हाल
आरवीएनएल के शेयरों में पिछले एक महीने में 40.30 प्रतिशत से अधिक और 2024 में अब तक 105.54 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। पिछले छह महीनों, एक साल, तीन साल और पांच साल में महारत्न पीएसयू ने क्रमशः 120.11 प्रतिशत, 194.69 प्रतिशत, 1086 प्रतिशत और 1261 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है। आरवीएनएल एसएंडपी बीएसई 500 का एक कंपोनेंट है और इसका मार्केट कैप 78,063.15 करोड़ रुपये है।